Greater Noida News: शादी के लिए घर में घुसा युवक, मां और बेटी ने किया इनकार तो युवती को चाकू गोदकर मार डाला
Greater Noida News ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शादी से इनकार करने पर एक युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसे चाकू से गोद ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। आनन-फानन पीड़ित स्वजन ने युवती को अस्पताल भर्ती कराया, जहां शनिवार रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि शादी के लिए मना करने पर भड़के युवक ने उनकी बेटी की हत्या की है।
घर में घुसा और चाकू मारकर हुआ फरार
बादलपुर जीटी रोड के सत्यम रेजीडेंसी कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार फास्ट फूड की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आरोप है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे तोमडी औरंगाबाद बुलंदशहर का वीरेंद्र उनके घर पर आया और जबरदस्ती घर में घुसकर उनकी 23 वर्षीय बेटी राखी की चाकू से गोदकर लहूलुहान कर फरार हो गया।
इलाज के दौरान गई जान
पीड़ित स्वजन ने घायल बेटी को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी वीरेंद्र को कल्दा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ में रहते थे दोनों परिवार, शादी को लेकर थी शर्त
कोतवाली प्रभारी बादलपुर अमरेश कुमार ने बताया कि दोनों परिवार एक दूसरे से परिचित थे। इससे पहले दोनों परिवार मेरठ में रहते थे। आरोपी का रिश्ता लड़की से तय हो चुका था पर शर्त यह थी की सरकारी नौकरी लगने पर ही शादी होगी। सरकारी नौकरी नहीं लग रही थी।
शादी के लिए बनाया दबाव
शनिवार सुबह युवक लड़की के घर आया और शादी का दबाव बनाने लगा। मां और बेटी के शादी से मना करने पर युवक ने युवती को चाकू से गोदकर घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिगरेट उधार न देने पर दुकानदार के साथ मारपीट
वहीं, कासना कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में सिगरेट उधार ना देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ की गई। दुकान का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।