Bulldozer Action: 150 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग; भूमाफिया में मचा हड़कंप
Bulldozer Action ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 150 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने हैबतपुर गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में दादरी तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ तहसील प्रशासन का पीला पंजा (Bulldozer Action) चला। इस दौरान टीम ने करोड़ों रुपये की सैकड़ों बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई है। प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफिया में हलचल है।
दादरी उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा ने बताया कि बुधवार को उनके नेतृत्व में तहसीलदार दादरी ओम प्रकाश राजस्व टीम, नोएडा प्राधिकरण व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम हैबतपुर तहसील दादरी के खसरा नंबर हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लॉटिंग व कॉलोनी को लेकर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: एक्शन से इलाके में मचा हड़कंप, टीम ने चार गाड़ियों को उठाया; दी ये सख्त चेतावनी
बताया गया कि इस दौरान लगभग 120 बीघा जमीन, जिसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये को मुक्त कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।