Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: एक्शन से इलाके में मचा हड़कंप, टीम ने चार गाड़ियों को उठाया; दी ये सख्त चेतावनी

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 06:07 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम ने सीलमपुर दिलशाद गार्डन वार्ड और कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। विरोध के बावजूद पुलिस की मदद से कार्रवाई जारी रही और सड़क पर खड़ी चार कारों को जब्त किया गया। सीलमपुर में मंदिर वाला रोड और फ्रूट मार्केट जैसे इलाकों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू हुई। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    सीलमपुर, दिलशाद गार्डन वार्ड समेत कई स्थानों से निगम ने हटाया अतिक्रमण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में सीलमपुर और दिलशाद गार्डन वार्ड समेत कई स्थानों से नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध कर निगम की कार्रवाई को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने लोगों को पीछे हटाकर कार्रवाई को सुचारू करने में सहयोग किया। निगम ने सामान के साथ सड़क पर खड़ी चार कारों को जब्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीलमपुर वार्ड में मंदिर वाला रोड, फ्रूट मार्केट, जे-ब्लॉक सामुदायिक भवन से लगभग दो किलोमीटर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिधिनियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। सड़क पर रेहड़ी खड़ी होने और दुकानों का सामान बाहर रखा होने की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

    कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया

    वहीं, कार्रवाई कर इस समस्या का समाधान किया गया है। यहां से नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने रेहड़ियों के साथ दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया है। इसी जोन में दिलशाद गार्डन वार्ड के अंतर्गत आने वाले जीटीबी एन्क्लेव में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया। यहां लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया, जिसे पुलिस ने शांत करा कार्रवाई को जारी रखने में सहयोग किया।

    जो अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

    मौजपुर मेट्रो स्टेशन से दुर्गापुरी और शिव विहार तिराहा अमर कालोनी के पास अनधिकृत रूप से खड़ी कारों पर कार्रवाई की गई। यहां पर चार कारें जब्त की गईं। जबकि कई कारों पर वार्निंग स्टीकर्स चस्पा कर उन्हें अधिकृत पार्किंग में वाहन खड़ा करने का आदेश दिया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। जो अतिक्रमण करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: फरीदाबाद के इस इलाके में कई घंटों तक गरजा बुलडोजर, सामान के समेत कई मकान जमींदोज

    comedy show banner
    comedy show banner