Bulldozer Action: फरीदाबाद के इस इलाके में कई घंटों तक गरजा बुलडोजर, सामान के समेत कई मकान जमींदोज
फरीदाबाद के सेक्टर-87 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अवैध हरि कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। एक दशक से बने ढाई मंजिल के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार पहले भी कार्रवाई हुई थी पर लोगों ने दोबारा निर्माण कर लिया था। विरोध करने पर लोगों ने मुआवजे और पुनर्वास की मांग की। पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़फोड़ जारी रही।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 में अवैध रूप से बसी हरि कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यहां एक दशक से निर्माण चल रहा था। ढाई मंजिल के कई मकान बने हुए थे। यह कॉलोनी मास्टर रोड की सर्विस रोड के बीच में आ रही थी।
कई घंटे चली कार्रवाई
अधिकारियों का दावा है कि पहले भी यहां कार्रवाई की गई थी लेकिन लोगों ने फिर से मकान बना लिए। नोटिस और चेतावनी के बावजूद लोग नहीं माने। बुधवार को प्राधिकरण का तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा। कई घंटे चली कार्रवाई में दर्जनों मकान ध्वस्त कर दिए गए। एक दिन बाद कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि कुछ मकानों पर ताले लगे हैं।
इनके अंदर सामान भी भरा हुआ है। उधर, कार्रवाई के विरोध में यहां रहने वाले लोग एकत्र हो गए और खूब हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि यह कार्रवाई गलत है। इससे पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया।
इसलिए वे अपना सामान नहीं निकाल सके। उन्होंने इस जगह के बदले कहीं और मकान की मांग की। अधिकारियों के साथ मौके पर काफी पुलिस बल मौजूद था। पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई न रोकने की हिदायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।