सूटकेस में जिंदा लड़की मिलने के बाद अब मिला युवती का धड़, क्राइम ब्रांच टीम समेत NCR के कई थानों की पुलिस एक्टिव
फरीदाबाद के मवई गाँव में एक सूटकेस में युवती का धड़ मिलने से सनसनी फैल गई है। खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के 13 दिन बाद भी क्राइम ब्रांच को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस दिल्ली और नोएडा के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। लड़की की पहचान करने की कोशिश जारी है और 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना क्षेत्र के मवई गांव में झाड़ियों के पास सूटकेस में मिले युवती के धड़ के बारे में 13 दिन बाद भी क्राइम ब्रांच को कोई सुराग नहीं मिला है। युवती की पहचान के लिए पुलिस दिल्ली और नोएडा के क्राइम ब्रांच थानों में दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।
शव की पहचान के प्रयास जारी
इन रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा कि घटना के आसपास के दिनों से कौन-कौन महिलाएं गायब हुई हैं। फिर उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
जांच टीम के सामने सबसे बड़ी समस्या लड़की की पहचान करने की है। क्योंकि गर्दन नहीं मिलने से पहचान करना बहुत मुश्किल है। साथ ही सूटकेस में धड़ बहुत गंदी जगह पर मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है।
500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले
इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने अब तक 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले हैं। लेकिन किसी भी कैमरे में कोई व्यक्ति मवई गांव की तरफ सूटकेस ले जाता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को सूटकेस में Boys Hostel ले जाने के मामले में एक्शन, 5 छात्राएं और 1 छात्र सस्पेंड
2 अप्रैल को मवई गांव के स्थानीय लोगों ने खेड़ीपुल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को सूचना दी कि सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा है। सूटकेस से दुर्गंध आ रही थी। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
महिला की गर्दन गायब
उन्होंने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का धड़ मिला। महिला की गर्दन गायब थी। सूटकेस में धड़ मिलने की सूचना मिलते ही डीसीपी उषा और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच पहले खेड़ीपुल थाना पुलिस और फिर डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।
एसीपी क्राइम अमन यादव के मुताबिक डीएलएफ क्राइम ब्रांच के साथ अन्य क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं। आसपास के सभी जिलों से संपर्क किया जा रहा है। महिलाओं के लापता होने की हर रिपोर्ट की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।