Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड को सूटकेस में Boys Hostel ले जाने के मामले में एक्शन, 5 छात्राएं और 1 छात्र सस्पेंड

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:23 PM (IST)

    Girlfriend in Suitcase छात्रा को सूटकेस में बंद कर ब्वॉयज हॉस्टल के अंदर ले जाने के मामले में एक्शन लिया गया है। वायरल वीडियो के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छह विद्यार्थियों को निलंबित किया जिसमें पांच छात्राएं शामिल हैं। छात्रों ने इसे प्रैंक बताया। मामले की जांच जारी है और निलंबन तक कक्षाओं में बैठने पर रोक है। मामला सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का है।

    Hero Image
    छात्रा को सूटकेस में Boys Hostel ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक छात्र द्वारा एक छात्रा को सूटकेस (ट्रॉली बैग) में ले जाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंध ने पांच छात्राओं व एक छात्र को निलंबित कर दिया है। इस घटना में शामिल छात्र व छात्राएं निलंबन के दौरान कक्षाओं में नहीं बैठ सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंतरिक जांच पूरी होने तक उनके कक्षाओं में बैठने पर रोक लगाई है। शनिवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें एक छात्रा हॉस्टल में एक सूटकेस को खींचकर ले जा रहा था। सूटकेस में आवाज आने पर सुरक्षा कर्मियों ने सूटकेस खोलकर देखा ते उसमें एक छात्रा निकली।

    क्या है पूरा मामला?

    12 अप्रैल को सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक छात्र सूटकेस खीकर हॉस्टल में जा रहा था।

    अचानक सूटकेस का पहिया पहिया टूट गया और सूटकेस में किसी के चीखने की आवाज आई। इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सूटकेस खुलवाकर देखा तो उसमें एक छात्रा निकली। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस विश्विद्यालय पहुंची तो छात्राओं ने बताया कि वे सभी आपस में प्रैंक कर रही थीं।

    इस संबंध में ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय अंजू मोहन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना में शामिल छह विद्यार्थियों को निलंबित किया है।

    मामले में संलिप्तता मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर इन विद्यार्थियों को निलंबित किया गया है।जांच होने तक इन्हें कक्षाओं में बैठने की इजाजत नहीं है।