Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: डिलीवरी ब्वॉय को मुठभेड़ में लगी गोली, फ्लैट में अकेला देख लड़की से किया था दुष्कर्म

    By Praveen SinghEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 11:17 AM (IST)

    Noida Crime News ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में लड़की के साथ गंदी हरकत करने के आरोपित Blinkit के डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी । बताया जा रहा है कि बदमाश दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था। इस दौरान उसे गोली लगी है। पुलिस ने आरोपित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश सुमित शर्मा।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले ब्लिंकिट (Blinkit) के डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि बदमाश दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा जानकारी के मुताबिक, आरोपित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपित का नाम सुमित शर्मा है। वह मूल रूप से बादलपुर के अच्छेजा गांव का रहने वाला है।

    Also Read-

    Noida Crime: पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों ने कार लूट की घटना को दिया था अंजाम

    क्या है मामला?

    उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक सोसायटी में डिलीवरी ब्वॉय ने एक युवती के साथ गंदी हरकत की थी। इस दौरान उसने असफल होने पर युवती से मारपीट की। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

    पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर- 20 में रहने वाली युवती की बहन का विवाह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले युवक से तय हुआ है। युवती की बहन का मंगेतर और उसके स्वजन एक रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शोक प्रकट करने गए हुए हैं। मंगेतर ने घर पर दो कुत्ते पाले हैं। पीड़ित युवती घर व कुत्तों की देखभाल के लिए आई हुई थी।

    विरोध पर पीड़िता के साथ की थी मारपीट 

    शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे युवती ने ऑनलाइन आर्डर का कुत्तों के लिए दूध और अंडे मंगाए। अच्छेजा गांव का रहने वाला सुमित शर्मा दूध और अंडे लेकर सोसायटी में आया था।

    आरोप है कि सामान की डिलवरी के दौरान आरोपित सुमित युवती के फ्लैट में अंदर प्रवेश कर गया। उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे, मौके से आरोपित फरार हो गया।