Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों ने कार लूट की घटना को दिया था अंजाम

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 01:26 PM (IST)

    नोएडा पुलिस ने कार लूट के दो आरोपियों को सेक्टर 135 के पास से शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गत 18 अक्टूबर को लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की कार और अन्य अवैध हथियार बरामद किए हैं।

    Hero Image
    नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने शुक्रवार को कार लूट के दो आरोपी को धर दबोचा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। थाना एक्सप्रेस पुलिस ने लूट मामले के दो आरोपी को शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक चाकू और एक ऑल्टो के-10 कार बरामद किया। मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने वाजिदपुर टी पॉइंट सेक्टर-135 के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट के ऑल्टो के-10 कार आती दिखी। उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवकों ने गाड़ी रोकी नहीं और तेजी से पुस्ता रोड होते हुए फॉर्म हाउस की तरफ भागने लगे।

    यह भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को भोजन परोसेगी ये कंपनी, 37 साल के लिए हुआ करार

    पुलिस फायरिंग में एक आरोपी को लगी गोली

    पुलिस ने इसके बाद तत्काल उनका पीछा किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे भी खेतों से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहित चौहान उर्फ लहरी जबकि दूसरे बदमाश की पहचान मुस्ताक खान उर्फ बादशाह के तौर पर की गई है।

    बदमाशों की धरपकड़ के लिए गठित की गई थी टीम

    पुलिस ने बताया कि एक आरोपी मोहित अस्पताल में भर्ती है जबकि दूसरे को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश 18 अक्टूबर (बुधवार) को नोएडा सेक्टर 129 में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पीड़ित की ऑल्टो कार, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में एक्सप्रेस-वे थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।

    यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर ने कुतिया के साथ किया रेप, घिनौनी हरकत के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंका