Noida News: हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार से 1.83 लाख लूटे, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
Noida News नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर कार सवार से एक लाख 83 हजार रुपये की नकदी और सोने का कड़ा व अंगूठी लूट ली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है।
पीछे से आए और पत्थर से तोड़ने लगे कार का शीशा
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-65 के आयुष नैन ने बताया कि वह आर्डर लेकर कपड़ा बनाते हैं और सेक्टर-65 में ही उनकी फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर को फैक्ट्री से वह फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित होजरी कांप्लेक्स आर्डर लेने के लिए जा रहे थे। एक बजकर दस मिनट के करीब जब आयुष सेक्टर-112 पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और पत्थर से कार के शीशे को तोड़ने लगे।
डर के कारण खोल दिया कार का दरवाजा
डर के कारण जैसे ही आयुष ने कार का दरवाजा खोला, दोनों बदमाश कार के अंदर दाखिल हुए और तमंचे के बल पर एक सोने का कड़ा, दो सोने की अंगूठी और नकदी लूट ली। इसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। इसमें एक बाइक सवार दिखा है। बाइक के नंबर के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।