Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार से 1.83 लाख लूटे, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 12:16 PM (IST)

    Noida News नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

    Hero Image
    Noida News: हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार से 1.83 लाख लूटे

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर कार सवार से एक लाख 83 हजार रुपये की नकदी और सोने का कड़ा व अंगूठी लूट ली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीछे से आए और पत्थर से तोड़ने लगे कार का शीशा

    पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-65 के आयुष नैन ने बताया कि वह आर्डर लेकर कपड़ा बनाते हैं और सेक्टर-65 में ही उनकी फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर को फैक्ट्री से वह फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित होजरी कांप्लेक्स आर्डर लेने के लिए जा रहे थे। एक बजकर दस मिनट के करीब जब आयुष सेक्टर-112 पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और पत्थर से कार के शीशे को तोड़ने लगे।

    डर के कारण खोल दिया कार का दरवाजा 

    डर के कारण जैसे ही आयुष ने कार का दरवाजा खोला, दोनों बदमाश कार के अंदर दाखिल हुए और तमंचे के बल पर एक सोने का कड़ा, दो सोने की अंगूठी और नकदी लूट ली। इसके बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

    एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। इसमें एक बाइक सवार दिखा है। बाइक के नंबर के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच जारी है।

    Noida News: रिश्वत लेकर आरोपितों को छोड़ने का मामला, सहारनपुर के पुलिसकर्मी ने कराई थी साइबर सेल से डील