Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सड़क पर गाड़ी पार्क करने वाले हो जाएं सावधान, भुगतना पड़ेगा खामियाजा; इन मार्गाें पर निगरानी शुरू

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:39 PM (IST)

    नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर अवैध रूप से खड़े किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क पर खड़े वाहन धीमे यातायात और जाम का कारण बनते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान और वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर ही परिस्थितियों को देखकर मुकदमा भी दर्ज करेगी।

    Hero Image
    नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर शिकंजा कसा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सड़क पर कार खड़ी कर धीमे यातायात और जाम का कारण बनने वालों पर कार्रवाई होगी। सड़क दुर्घटना के दौरान सरेराह वाहन रोकर लापरवाही बतरने वाले भी इसी कार्रवाई के जद में आएंगे।

    गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस का प्रयास है कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं ताकि अन्य लोगों को परेशानी नहीं हो। उधर, यातायात पुलिस सेक्टर 20 थाने में इस तरह की लापरवाही को लेकर एक मुकदमा भी दर्ज करा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यातायात होता है बाधित

    अमूमन देखने में आता है कि लोग ओवरलोड वाहन को लेकर निकलते हैं। ओवरलोड वाहन बीच राह ही कई बार खराब हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में वाहन को सड़क किनारे करना भी मुश्किल होता है। इससे मार्ग पर यातायात बाधित होता है। दूसरी ओर लोग वाहन खराब होने पर बीच राह ही छोड़कर चले जाते हैं।

    इससे भी मार्गों पर यातायात बाधित होता है। तीसरे केस में कोई दुर्घटना होने पर लोग मदद करने बजाये अपने वाहन सड़क पर रोककर खड़े हो जाते हैं और तमाशा देखने के लिए चले जाते हैं। इससे सड़क पर सुचारू रूप से यातायात संचालन बाधित होता है।

    ऐसी स्थिति में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, एनएच नौ व एलिवेटेड रोड पर चंद मिनटों में ही वाहनों की कतार लग जाती है। कई किलोमीटर तक जाम जैसे हालात बन जाते हैं। अन्य वाहन चालकों को समय और ईधन की बर्बादी जैसा दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है। टीम को मौके पर पहुंचने में देरी होती है।

    इस समस्या से निपटने को गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

    इन मार्गों पर शुरू हुई निगरानी

    • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
    • यमुना एक्सप्रेसवे
    • एनएच 9
    • एलिवेटेड रोड

    ट्रैफिक पुलिस दर्ज करेगी मामला

    डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर अगर कोई गाड़ी खड़ी करके निकलता है और गाड़ी खड़ी होने से यातायात बाधित होता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    वाहनों को सीज करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस मौके पर ही परिस्थितियों को देखकर मुकदमा भी दर्ज करेगी।

    नो लेन चेंज को लेकर सख्ती

    नो लेन चेंज जोन में लापरवाही बरतने वालों को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त है। जिले के तीनों नो लेन चेंज जोन की नियमित निगरानी की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: मरीजों को महंगे इलाज से मिलेगी राहत, जेवर में बन रहा 100 बेड का ट्रामा सेंटर; मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं