Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Aqua Line Metro: एनएमआरसी डिपो से बोड़ाकी तक होगा एक्वा लाइन का विस्तार, बनाए जाएंगे 2 मेट्रो स्टेशन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 10:42 AM (IST)

    Noida Aqua Line Metro यह रूट बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा और बोड़ाकी सीधे जा सकेंगे। इस पर दो मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन की बैठक में 2.6 किमी लंबी मेट्रो लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिल चुकी है।

    Hero Image
    Noida Aqua Line Metro: एनएमआरसी डिपो से बोड़ाकी तक होगा एक्वा लाइन का विस्तार (file Photo)

    नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाने वाली एक्वा लाइन मेट्रो को बोड़ाकी तक विस्तार दिया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की बोर्ड बैठक में 2.6 किमी लंबी मेट्रो लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिवेटेड होगी पूरी लाइन

    एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि 416.34 करोड़ रुपये की इस परियोजना को एप्रूवल के लिए शासन को भेजा जा रहा है। ग्रेनो प्राधिकरण के 127वीं बोर्ड बैठक में बोडाकी तक मेट्रो विस्तार को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। ग्रेनो डिपो से लेकर बोड़ाकी के बीच दो मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। यह पूरी लाइन एलिवेटेड होगी।

    नोएडा से सीधे ग्रेटर नोएडा और बोड़ाकी जा सकेंगे

    ऐसे में सीधे नोएडा से ग्रेटर नोएडा और बोड़ाकी जा सकेंगे। इस रूट पर ग्रेटर नोएडा डिपो से जुनपत में एक मेट्रो स्टेशन होगा, जबकि बोड़ाकी में दूसरा स्टेशन बनाया जाएगा। इस रूट के शुरू होने से यात्रियों को दादरी और गाजियाबाद नहीं जाना पड़ेगा। अभी कामकाजी लोग दादरी-गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरकर ग्रेनो और नोएडा जाते हैं।

    सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन इस सप्ताह होगा रूट फाइनल

    सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन की नई मेट्रो लाइन का अलाइनमेंट इस सप्ताह फाइनल कर लिया जाएगा। प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे को दोनों ओर के सेक्टर और ग्रामीणों से बात की उनके साथ बैठक की। इसमें बालक इंटर कालेज, सेक्टर-93, सेक्टर-108/105, सेक्टर-104/98 सेक्टर-45/44 बोटेनिकल गार्डन तक रूट को प्राथमिकता दी जा रही है। यह रूट 11.5 किमी का होगा।

    ग्रेनो वेस्ट तक एक्वा लाइन का विस्तार जल्द

    नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक पहले फेज में मेट्रो चलनी है। यह करीब साढ़े नौ किलोमीटर लंबा मार्ग है। दूसरे चरण में नालेज पार्क-5 तक मेट्रो जानी है। पांच स्टेशन होंगे। फेज वन में सेक्टर-122, 123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-12 ईकोटेक और सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्टेशन हैं। 1100 करोड़ की परियोजना है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है, वित्त मंत्रालय में इसको लेकर मंथन चल रहा है। अनुमति मिलते ही टेंडर जारी होगा।

    बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल सिटी है देश का इकलौता शहर नोएडा, राज्य में सबसे साफ-सुथरा

    Noida: ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में 20 दिन तक नहीं चलेगा बुलडोजर, HC ने लगाई रोक