Shrikant Tyagi Case: महिला को मिली थी धमकी, श्रीकांत त्यागी ने कहा था- 'कोई तुम्हें बचाने नहीं आएगा'
Shrikant Tyagi Case नोएडा की एक सोसायटी में एक महिला को सरेआम गाली देने का आरोपित श्रीकांत त्यागी लगातार विवादों में है। इस बीच श्रीकांत से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह एक महिला को धमका रहा है।

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने के आरोपित श्रीकांत त्यागी पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच महिला से अभद्रता के मामले में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर सोमवार देर रात वायरल हुआ।
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला श्रीकांत पर उसे धमकाने का आरोप लगा रही है। वीडियो में महिला ने कहा है कि वो (श्रीकांत त्यागी) उसके साथ (महिला) कुछ भी कर लेगा, कोई बचाने नहीं आएगा। इस वीडियो में कुछ महिलाएं इसके बाद ठहाके लगाते हुए भी दिख रही हैं। वीडियो शुक्रवार शाम का है। वहीं, वीडियो में महिलाएं पत्नी को छोड़कर श्रीकांत के फरार होने पर तंज कस रही हैं।
उधर, पुलिस द्वारा महिला के पति से अभद्रता करने की सूचना सांसद डा. महेश शर्मा को मिली थी। इस दौरान कार्रवाई में लापरवाही बरतने की जानकारी होने पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा लताड़ लगाई थी।
48 घंटे में आरोपित के गिरफ्तारी न होने पर धरना देने की बात पर सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि 80 प्रतिशत कार्रवाई हो गई है। इसमें अतिक्रमण गिराने, लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों का निलंबन सहित आरोपित पर अन्य कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी कभी भी संभव है। लोगों से बातचीत कर पुलिस को कुछ समय और देने की सहमति बनी है।
नोएडा त्यागी समाज ने कार्रवाई को बताया एकतरफा
उधर, सेक्टर-22 स्थित कार्यालय पर सोमवार को नोएडा त्यागी सभा की बैठक हुई। संगठन ने श्रीकांत त्यागी पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा बताया। संगठन का कहना है कि प्रकरण को आपसे झगड़े से बढ़ाकर एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया है, जो एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा लग रहा है।
संगठन श्रीकांत द्वारा महिला पर की गई प्रतिक्रिया का समर्थन नहीं करता है, लेकिन इस प्रक्रिया के बाद जिस तरह से एकतरफा कार्रवाई की जा रही है, वह गलत है। श्रीकांत त्यागी पर दबाव में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। नोएडा में ऐसी कई सोसायटी है जहां अतिक्रमण हो रखा है।
नोएडा प्राधिकरण को चाहिए कि इन जगह पर भी कार्रवाई हो। संगठन महिला का सम्मान करता है, लेकिन श्रीकांत की पत्नी को पुलिस की ओर से परेशान किया गया, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बैठक में संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र दत्त त्यागी, महासचिव मुनेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।