Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: नोएडा में 12वीं तक के स्कूल बंद, प्रदूषण के चलते DM ने जारी किया आदेश

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:17 PM (IST)

    Online Classes in Noida गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं के चलाने का आदेश जारी कर दिया है। जिले में प्रदूषण (Noida Pollution) गंभीर श्रेणी में बने रहने के चलते यह आदेश जारी किया गया है। वहीं शाम तक आदेश सिर्फ यह था कि आउटडोर एक्टिविटी बंद रहेंगी। इस आदेश के कारण अभिभावक नाराजगी भी जाहिर कर रहे थे।

    Hero Image
    प्रदूषण के चलते नोएडा में चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बने रहने के बाद स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम ने देर रात यह आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों को ग्रेप-4 के नियमों का पालन कराने पत्र जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की तरफ से संयुक्त रूप से पत्र जारी किया गया है। इसमें परिषदीय वित्तविहीन, सहायता प्राप्त, राजकीय, उच्च प्राथमिक, इंटर कॉलेज, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षा एक से 12वीं तक के शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्यों के नाम पत्र भेजा गया है। स्कूलों की नियमित साफ-सफाई कराकर पानी का छिड़काव कराएंगे।

    देर रात आया आदेश

    स्कूलों को बंद करने का आदेश देर रात में आया। पहले जिला प्रशासन ने देर शाम स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद कराने का आदेश जारी किया था। वहीं, फिजीकल कक्षाएं सामान्य दिनों की तरह संचालित करने को कहा था। इस आदेश के बाद से अभिभावक काफी नाराज थे, वह इसका लगातार विरोध कर रहे थे। रविवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 423 अंक इस सीजन में सबसे अधिक दर्ज हुआ है।

    कई स्कूलों ने कर दी थीं ऑनलाइन कक्षाएं

    आदेश जारी होने से पहले ही संचालित नोएडा के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सर्वोत्तम इंटरेशनल स्कूल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल ने अभिभावकों को मंगलवार से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने का नोटिस सकुलेट कर दिया था।

    ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद, 20 नवंबर को रहेगा अवकाश