Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस वे पर डीजल चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल Noida News

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 30 Oct 2019 09:40 PM (IST)

    सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है।

    एक्सप्रेस वे पर डीजल चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल Noida News

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे व दादरी बाईपास पर रात में सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों ने मंगलवार रात जारचा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की गोली से घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी का डीजल, उपकरण, सेंट्रो कार व तमंचा बरामद किया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

    रात में गश्त करने के दौरान हुई मुठभेड़

    जारचा कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ एनटीपीसी दादरी रोड पर मंगलवार रात गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सुचना मिली कि बिसाहडा गांव के पास हर्ष होटल के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ सट कर खड़ी सेंट्रो कार सवार चार व्यक्ति पाईप लगाकर डीजल चोरी कर रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने टार्च जलाकर बदमाशों को देखने का प्रयास किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

    गोली चलते ही पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान नन्हे निवासी धौलाना हापुड़ के रूप में हुई है। बदमाश ने तीनों फरार साथियों के भी नाम पुलिस को बताए है।

    लंबे समय से चल रहा है गिरोह

    पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि बदमाशों का डीजल चोरी करने वाला यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बदमाश दो से चार बजे के बीच खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई है। 

    बाइक बोट घोटाले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार इनामी निदेशक गिरफ्तार

     दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    comedy show banner
    comedy show banner