Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida Murder Case: सामने आई कत्ल की असल वजह, खून से सना मोबाइल-डंडा बयां कर रहा दास्तां

    Updated: Tue, 13 May 2025 12:49 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के मंडी श्यामनगर में सोमवार शाम मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक विशाल बादलपुर का रहने वाला था और यहां किराए पर रहता था। परिजनों का आरोप है कि रंजिशन हत्या की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मंडी श्यामनगर में रंजिशन युवक की गोली मारकर हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दनकौर (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में कोतवाली क्षेत्र के मंडी श्याम नगर में सोमवार की शाम को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रंजिशन एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन बाजार में अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही पीड़ित परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायल युवक को तुरंत यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि युवक की रंजिशन हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। एक आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

    मूलरूप से बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव का 21 वर्षीय विशाल दनकौर के मंडी श्याम नगर की मधुबनी कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से किराये पर पत्नी व माता-पिता के साथ रह रहा था। 

    तीन साल पहले हुई भाई की हत्या का लिया बदला

    बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव के शेखर और सादोपुर गांव का विशाल आपस में दोस्त थे। अधिकांश समय एक-दूसरे के साथ रहते थे। अच्छेजा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 2022 में मारिपत रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर शेखर का क्षत विक्षत शव मिला। शेखर को विशाल के साथ अंतिम बार लोगों ने देखा था। 

    पोस्टमॉर्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया

    सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया था। अगले दिन हत्या की जांच करने मृतक शेखर के भाई राहुल और सनी समेत अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे थे। घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूरी पर मृतक का मोबाइल व एक कमरे में खून से लथपथ डंडा और कुछ शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसके चलते उन्हें शक हुआ कि विशाल ने ही शेखर की हत्या की है। 

    शिकायत के आधार पर पुलिस ने विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। दो साल जेल में रहने के बाद विशाल जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद से ही विशाल चोरी छिपे अपने परिवार के साथ दनकौर के मंडी श्याम नगर में किराए पर रह रहा था। पीड़ित परिजन का दावा है कि रंजिशन उनके बेटे की हत्या की है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: बादली मेट्रो स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

    एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। रंजिशन गोली मारकर युवक की हत्या करने की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। - सुधीर कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा