Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: बादली मेट्रो स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

    By dharmendra yadav Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 13 May 2025 04:18 AM (IST)

    दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सात-आठ राउंड फायरिंग की। युवक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या निजी दुश्मनी के चलते हुई। बादली मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

    Hero Image
    बादली मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की। युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी रंजिश के चलते हुई हत्या

    मामले की गंभीरता को देखते हुए बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि यह हत्या निजी रंजिश के चलते की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में यह दूसरी हत्या है और इसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात बवाना में एक फैक्ट्री सुपरवाइजर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

    युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

    रोहिणी सेक्टर-18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे फायरिंग से दहशत फैल गई। बादली मेट्रो स्टेशन से सटी रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आसपास के लोगों का कहना है कि बदमाशों ने सात से आठ गोलियां चलाईं। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि बादली थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी। घटनास्थल पर पता चला कि गोली लगने से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    मृतक की पहचान चंदन झा पुत्र त्रिपाठी झा निवासी यादव नगर के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि मृतक और हमलावरों के बीच पुरानी रंजिश सामने आई है। घटना के बाद जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कारतूस के खोल और अन्य साक्ष्य जुटाए।

    यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: ट्रेन में घायल मरीज की जान खतरे में पड़ गई, इस मामले में रेलवे कितना दोषी?