Delhi Crime: बादली मेट्रो स्टेशन के पास युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सात-आठ राउंड फायरिंग की। युवक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या निजी दुश्मनी के चलते हुई। बादली मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की। युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
निजी रंजिश के चलते हुई हत्या
मामले की गंभीरता को देखते हुए बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि यह हत्या निजी रंजिश के चलते की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में यह दूसरी हत्या है और इसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात बवाना में एक फैक्ट्री सुपरवाइजर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
रोहिणी सेक्टर-18 में बादली मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे फायरिंग से दहशत फैल गई। बादली मेट्रो स्टेशन से सटी रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आसपास के लोगों का कहना है कि बदमाशों ने सात से आठ गोलियां चलाईं। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।