Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Noida News: लिफ्ट में डेढ़ घंटे फंसी रही महिला, चिल्लाती रही पर नहीं मिली मदद; आपबीती सुन उड़े लोगों के होश

Noida News नोएडा में एक सोसायटी में एक महिला लिफ्ट में फंस गई। महिला करीब 90 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसी रही। इस दौरान महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। वहीं एक घंटे के बाद टेक्नीशियन पहुंचा और महिला को बाहर निकाला। इस दौरान महिला पूरी तरह सहम गई थी। पढ़िए पूरा मामला क्या है?

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 05 Sep 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
नोएडा में लिफ्ट में 90 मिनट तक फंसी रही महिला। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में सेक्टर 134 स्थित जेपी विशटाउन क्लासिक सोसायटी में बुधवार शाम बी-6 टावर में लिफ्ट अटकने से 52 वर्षीय सरिता सिन्हा लगभग 90 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में बंद महिला का बुरा हाल हो गया। काफी देर तक शोर मचाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा।

बी-6 टावर के प्रतिनिधि व सरिता सिन्हा के पड़ोसी डीएस मेहरा ने बताया कि वह दूसरे तल से सातवें तल पर जाने के लिए छह बजकर 38 मिनट पर निकली थीं और आठ बजे तक फंसी रहीं। वहीं, अलार्म बजाने पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। लिफ्ट मेंटेनेंस टीम को सूचना दी गई, लेकिन टेक्नीशियन लगभग एक घंटे बाद पहुंचा। 

आए दिन लिफ्ट में फंसने की हो रही घटनाएं

बताया गया कि काफी देर प्रयास के बाद लिफ्ट खुली। इतनी देर तक लिफ्ट में फंसी होने से महिला दहशत में आ गईं। लोग किसी तरह उनको बाहर से ढांढस देते रहे। सोसायटी में आए दिन लिफ्ट फंसने की घटनाएं हो रही हैं।

उधर, घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। ज्ञात हो कि शहर की विभिन्न सोसायटियों में लिफ्ट में फंसने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। इससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लिफ्ट में 25 मिनट तक फंसी रहीं वृद्धा

नोएडा में साइट बी स्थित मिग्सन ग्रीन मेंशन सोसायटी में बुधवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई। महिला छठे फ्लोर पर करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लिफ्ट रुक गई।

निवासियों का कहना है कि अलार्म बजाने के बाद भी सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। महिला ने मोबाइल से बेटे को फोन किया। बेटे ने अन्य निवासियों को फोन कर जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- Varanasi: होटल की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे लोग, सहम गए महिलाएं और बच्चे; एक हफ्ते पूर्व हुआ था इसी तरह का हादसा

वहीं, निवासियों ने मेंटेनेंस विभाग पहुंचकर कर्मचारियों को बुलाकर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया। मिग्सन ग्रीन मेंशन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लिफ्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी निजी लिफ्ट कंपनी की है। ऐसे में इसके लिए वही जवाबदेह है।

यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: महिला वकील ने लिफ्ट में दो बच्चों को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान