Gurugram Crime: महिला वकील ने लिफ्ट में दो बच्चों को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
गुरुग्राम में एक सोसाइटी के अंदर 28 जुलाई की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला के बेटे का सोसाइटी में ही रहने वाले बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। बच्चे ने झगड़े के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद महिला आई और दो बच्चों को लिफ्ट में ले जाकर गाली-गलौज किया और मारपीट की।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले के सेक्टर 70 स्थित एक सोसायटी में बच्चों में हुए झगड़े के बाद एक महिला ने दूसरे के बच्चों के साथ गाली-गलौज किया। महिला बच्चों को कॉलर से पकड़कर लिफ्ट में ले गई। अंदर उनके साथ मारपीट की गई। जब एक बच्चे की मां आई तो उसके साथ भी गाली-गलौज किया गया। बच्चे के पिता ने बादशाहपुर थाने में महिला के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।
28 जुलाई की इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला के बेटे का सोसाइटी में ही रहने वाले बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। बच्चे ने झगड़े के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद महिला आई और दो बच्चों को लिफ्ट में ले जाकर गाली-गलौज किया और मारपीट की। आरोपित महिला की पहचान फरहान वारसी के रूप में की गई है।
बच्चे के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
बताया जाता है कि यह वकील है। मारपीट की घटना के बाद जब पीड़ित बच्चे ने अपनी मां को जानकारी दी और मां ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज की गई। एक बच्चे के पिता प्रशांत प्रांडेय ने बादशाहपुर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।