Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां पता नहीं मैं कितनी देर जिंदा रहूंगी... पिता पहुंचे तो ऐसी हालत में मिली बेटी, फूट-फूटकर रोए परिजन

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के छपरौला गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे मारने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया।

    संवाद सहयोग, दादरी (ग्रेटर नोएडा)। मां ससुरालवाले मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, पता नहीं मैं कितनी देर जिंदा रहूंगी, आप लोग जल्दी से आ जाएं। मां संतोष से बेटी की यह अंतिम बातचीत थी।

    करीब तीन घंटे बाद परिजन पहुंचे तो बात सच साबित हुई। ससुराल में बेटी का शव फर्श पर रखा मिला। पीड़ित परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए पति समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल पुलिस का कहना है कि शव फंदे से लटका मिला था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।

    बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी राजकुमार ने बेटी सुमन की शादी 10 मई 2025 को बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव में रहने वाले दीपक के साथ की थी। उन्होंने शादी के समय दान दहेज की तय सभी शर्ताें को पूरा किया था। ससुराल पहुंचते ही पति समेत अन्य ससुरालवाले सुमन के परिजन से दो लाख रुपये और बाइक की मांग करने लगे। राजकुमार ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताई।

    राजकुमार का आरोप है कि इसके बाद से ससुरालवाले मारपीट कर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। बेटी ने आपबीती बताई तो उसे समझा बुझाकर शांत कर दिया। पिता ने बताया कि 16 सितंबर को दोपहर 2.45 बजे सुमन ने अपनी मां संतोष के मोबाइल फोन पर कॉल की। बदहवास हालत में बोली की पति व सास, ससुर उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं, आप लोग जल्दी आ जाएं, पता नहीं कितनी देर जीवित रहूंंगी।

    यह भी पढ़ें- नोएडा की इस सोसाइटी में तीन बच्चे 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे, लोगों में गुस्सा

    इसके बाद आनन-फानन घर से निकले परिजन शाम करीब छह बजे छपरौला स्थित बेटी के ससुराल पहुंचें। शव फर्श पर रखा मिला। बताया गया कि सुमन ने फंदा लगाकर जान दे दी। राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है।

    कोतवाली प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया पति दीपक, ससुर ओमप्रकाश, सास मुनेश, देवर मनीष, कपिल, राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।