Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की इस सोसाइटी में तीन बच्चे 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे, लोगों में गुस्सा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:39 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रिस्टिन एवेन्यू सोसायटी में ट्यूशन जा रहे तीन बच्चे लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे। मदद के लिए चिल्लाने पर भी कोई तुरंत नहीं आया। बाद में सूचना मिलने पर उन्हें निकाला गया। निवासियों ने लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही का आरोप लगाया है और एओए से शिकायत की है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    ट्यूशन पढ़ने जा रहे तीन बच्चे 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रिस्टिन एवेंयू सोसायटी में बृहस्पतिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रहे तीन बच्चे लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे बच्चे काफी देर तक मदद मांगते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। एक महिला ने मेंटिनेंस को सूचना दी, जिसके बाद उनको बाहर निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के लिफ्ट में फंसे होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। निवासियों ने बताया कि सोसायटी में चारों टावर की लिफ्ट की जिम्मेदारी ओटिस कंपनी के पास है। बुधवार एक लिफ्ट की मरम्मत करवाई गई थी। इसके बाद उसी टावर की लिफ्ट में फ़िर से खामियां आने लगी।

    टावर में रहे तीन बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक झटके के साथ लिफ्ट रुक गई औऱ दोनों गेट खुले रह गए। तीन बच्चे करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। आरोप है कि लोगों को सुविधाएं सही से नहीं मिल रही है।

    आसपास से जा रहे एक व्यक्ति ने मेंटिनेंस टीम को सूचना दी, जिसके बाद बच्चों को बाहर निकाला जा सका। इस घटना की शिकायत अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) व मेंटेनेंस एजेंसी से की गई है।