ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा ने की खुदकुशी, बवाल के बाद प्रशासन ने दो टीचर्स को किया सस्पेंड
नोएडा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के रूम में ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेसिंक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। इस आरोप में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के रूम में ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेसिंक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। छात्रा के परिजन मौके पर मौजूद है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के शारदा विश्वविद्यालय में छात्रा ज्योति शर्मा की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की मामले में शारदा विश्वविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताते पीड़ित स्वजन व छात्र
शारदा विश्वविद्यालय में घटित घटना में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजित कुमार ने कहा कि हम लोग मृतका के परिवार के साथ इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हैं।
Greater Noida: नोएडा में गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी, बीडीएस की कर रही थी पढ़ाई। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजित कुमार ने घटना को लेकर कही ये बात।#upcrime #noidacrime pic.twitter.com/a8gThYFNZ6
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) July 19, 2025
साथ ही इसके पीछे जिसकी भी गलती हो उसको कड़ी सजा मिलेगी। दो आरोपित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक वाइस चांसलर के नेतृत्व में जांच कमिटी गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।