नोएडा: चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस और मोटरसाइकिल सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने निराला एस्टेट के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी सूरज उर्फ संतोष घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल आभूषण तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता ,ग्रेटर नोएडा। बिसरख पुलिस की शनिवार की सुबह चोरी करने वाले मोटरसाइकिल सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस निराला एस्टेट के पास बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी।
तभी गौर सिटी से सूरजपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।
रुकने के बजाय मोटरसाइकिल सवाल व्यक्ति भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपित की पहचान सूरज उर्फ संतोष गांव नंगला भजन थाना लाइन पार जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। वह मौजूदा समय में पतवाडी गांव में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल,शाहबेरी स्थित ज्वलैरी की दुकान से चोरी किये गए आभूषण, तमंचा,कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।