Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पांच घंटे में पाया काबू

    Noida Factory Fire नोएडा के फेज दो इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में 17 दमकल गाड़ियों और करीब पांच घंटे का समय लगा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग लगने का कारण कंपनी के बाहरी परिसर में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 15 Feb 2025 11:42 AM (IST)
    Hero Image
    Noida Fire: प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, पांच घंटे में काबू।

    जागरण संवाददाता, नोएडा।Fire in Noida Factory: फेज दो थाना क्षेत्र के की प्लास्टिक दाने से उत्पाद बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार रात तीन बजे आग अलग गयी। 17 गाड़ियों की मदद से आग को करीब पांच घंटे में बुझाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजकर 53 मिनट पर सूचना मिली फेज दो के सी- 44 स्थित सती पॉलीप्लास्ट नामक प्लास्टिक के दाने से रैपर बनाने की कम्पनी के भूतल पर आग लग गई है। मौके पर दो गाड़ियां भेजी गईं।

    देरी सूचना मिलने के कारण आग पूरे फैक्ट्री परिसर में फैल गई थी। तत्काल आसपास के स्टेशन समेत ग़ाज़ियाबाद से दो गाड़ियों को बुलाया गया। करीब पांच घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।

    गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई और कोई फंसा भी नहीं। उधर, पड़ोस की तीनों कम्पनियों तक भी आग को फैलने से रोका गया। आग का कारण कंपनी के बाहरी परिसर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Noida News: मामा ने घर बुलाकर की गंदी हरकत, किशोरी ने आहत होकर उठाया खौफनाक कदम