Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida और Greater Noida में फ्लैट खरीदा पर नहीं कराई गई रजिस्ट्री, अब 95 बिल्डर्स DM के निशाने पर आए

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:57 PM (IST)

    Noida और Greater Noida में Occupancy and Completion Certificate लेने के बाद भी रजिस्ट्री न करने वाले 95 बिल्डरों को डीएम के दरबार में पेश होना होगा। खरीदार रजिस्ट्री के लिए भटक रहे हैं और बिल्डरों ने एक साल पहले रजिस्ट्री के लिए दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया।

    Hero Image
    ओसी-सीसी लेकर रजिस्ट्री नहीं करने वाले 95 बिल्डरों की डीएम दरबार में पेशी।

    जागरण संवाददाता, नोएडा: रजिस्ट्री के लिए हजारों खरीदार दर-बदर भटक रहे हैं। बिल्डर और प्राधिकरण के लेन-देन का खामियाजा खरीदार भुगत रहे हैं। अब रजिस्ट्री को लेकर बिल्डरों पर सख्ती हो सकती है।

    Occupancy Certificate and Completion Certificate (OC-CC) लेकर रजिस्ट्री नहीं करने वाले गाैतमबुद्ध नगर के 95 बिल्डरों की बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी के दरबार में पेशी होगी।

    इनमें 30 नोएडा और 65 बिल्डर ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की परियोजनाओं के हैं। तीनों प्राधिकरण के अधिकारी और खरीदार भी इसमें शामिल होंगे। 

    एक वर्ष पूर्व एक माह में रजिस्ट्री कराने का दिया था आदेश, पर माना नहीं

    एक वर्ष पूर्व डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में OC-CC प्राप्त कर चुके बिल्डर को एक माह में रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए गए थे। बिल्डरों की ओर से यह रजिस्ट्रियां नहीं की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ। निबंधन विभाग की ओर से रजिस्ट्री नहीं करने पर बिल्डरों को नोटिस जारी हुए। अधिकांश बिल्डरों ने जवाब नहीं दिया। जिन्होंने दिया वह संतोषजनक नहीं था।

    असहयोग के रवैये पर बैठक से पहले ही दी बिल्डरों को चेतावनी

    खरीदार लगातार शिकायत कर रहे हैं। निबंधन विभाग के नोटिस पर 95 बिल्डरों के साथ डीएम की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को बैठक होगी। बिल्डरों से रजिस्ट्री नहीं करने की वजह पूछी जाएंगी।

    प्राधिकरण अधिकारियों से बिल्डरों पर बकाये और ओसी-सीसी नहीं देने से संबंधित जानकारी ली जाएंगी। डीएम की ओर से बैठक में असयोगात्मक रवैया रखने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई करने की चेतावनी बैठक से पहले दी गई है।

    विवरण के साथ सभी अधिकारियों को बैठक में बुलाया

    डीएम के साथ प्रस्तावित बैठक में बिल्डर और तीनों प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को विवरण के साथ बुलाया गया है। बैठक में खरीदार भी शामिल होंगे।

    दोनों पक्षों से आ रही परेशानी को सुना जाएगा। सभी पक्षों को संबंधित दस्तावेज और विवरण के साथ बैठक में बुलाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Greater Noida में फ्लैट्स के नाम पर करोड़ों का खेल, अब YEIDA क्षेत्र में CBI के रडार पर 4 बिल्डर परियोजनाएं