सीमा हैदर और सचिन की फोटो से हुआ बवाल... शेल कंपनी बनाकर 650 करोड़ के जीएसटी घोटाले में आया नाम
देश में 650 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले में सीमा हैदर और सचिन मीणा के नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है। ईडी की जांच में पता चला है कि फर्जी कंपनियों के जरिए सरकार को चूना लगाया गया। सचिन ने कहा कि उन्हें इस घोटाले की कोई जानकारी नहीं है और उनके फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है। वकीलों ने भी जांच एजेंसियों पर पूरा विश्वास जताया है।

जागरण संवाददाता जेवर। देशभर में शेल कंपनियों के नाम पर बिना व्यापार के फर्जी लेन-देन दिखा इनपुट क्रेडिट टैक्स का लाभ उठा सरकार को 650 करोड़ का चूना लगाने के मामले की सीमा हैदर और सचिन मीणा की पहचान का इस्तेमाल किया गया।
जबकि सीमा और सचिन को आईटीसी घोटाले की एबीसीडी भी नहीं पता है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सचिन ने बताया कि उन्हें किसी तरह के घोटाले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका और सीमा हैदर के फोटो का उपयोग फर्जीवाड़ा कर किया गया है।
देश में 650 करोड़ रूपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का बड़ा खुलासा हुआ है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहुत सारी फर्जी कंपनियों का पर्दाफाश किया है।
जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे में पता चला है कि फर्जीवाड़े में पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा का नाम और फोटो का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
सीमा और सचिन के वकील एपी सिंह का कहना है कि फर्जी शेल कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी के मामले में सीमा और सचिन नाम और फोटो का फर्जी तरीके से उपयोग किया गया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही हैं, उन्हें जांच एजेंसियों पर पूरा विश्वास है। सीमा और सचिन की छवि खराब करने की गलत नियत से षड्यंत्र रचा गया है।
सीमा-सचिन के वकील विक्रम सिंह ने बताया कि उनके फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। उन्हें घोटाले की कोई जानकारी नहीं हैं।
सचिन ने घोटाले की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि घोटाला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में उनके नाम का गलत तरीके से इस्तमाल न कर सके।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: जेवर एयरपोर्ट के पास जमकर गरजा बुलडोजर, मिट्टी में मिल गई 6 अवैध कॉलोनियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।