Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: जेवर एयरपोर्ट के पास जमकर गरजा बुलडोजर, मिट्टी में मिल गईं 6 अवैध कॉलोनियां; 200 करोड़ की जमीन मुक्त

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:54 PM (IST)

    Bulldozer Action यमुना प्राधिकरण ने जेवर के पास बन रही आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर जेवर और आसपास के गांवों में ये अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थीं। प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी किए थे लेकिन कोई असर न होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    Bulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर जमकर बुलडोजर गरजा। जागरण

    जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर जेवर और उसके आसपास गांव में काटी जा रही छह अवैध कालोनियों को यमुना प्राधिकरण ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया।

    प्राधिकरण की टीम सुबह ही 12 बुलडोजर लेकर पहुंची थी और शाम पांच बजे तक अलग-अलग जगहों पर काटी गई अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की सख्त कार्रवाई की।

    यीडा की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इन कॉलोनियों में जीवनभर की कमाई से प्लॉट खरीदने वाले सैकड़ों लोग सदमे में हैं।

    प्राधिकरण की अपील बहकावे में न करें इन क्षेत्रों में निवेश

    प्राधिकरण ने लोगों से अपील करते हुए साफ कहा कि जेवर में किसी भी अवैध कॉलोनी को छोड़ा नहीं जाएगा। लोग बिना जांच परख के एयपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अधिसूचित क्षेत्र में निवेश न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के साथ ही जेवर सहित आसपास के क्षेत्रों में जमीनों के दाम में काफी उछाल आया है। बढ़ते रेट्स को देखते हुए मोटी कमाई के लिए कॉलोनाइजरों ने यीडा के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों काट डाली।

    जब तक जागा प्राधिकरण सैकड़ों लोग हुए ठगी का शिकार

    जबतक यमुना प्राधिकरण इन कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू करता तबतक कई कॉलोनियों में काली सड़क, पार्क, पौधों के अलावा भविष्य की प्लानिंग कागजों पर दिखा कॉलोनाइजर भोले-भाले लोगों को प्लॉट बेचकर निकल गए।

    प्राधिकरण ने अधिसूचित जमीन पर कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी किए थे। लेकिन कॉलोनाइजरों पर नोटिस का कोई फर्क नहीं पड़ा।

    इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी को चिन्हित करते हुए शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

    यीडा ओएसडी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में चला अभियान

    यीडा के ओएसडी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण व पुलिस की टीम ने जेवर की सहाबनगर, डूढेरा, गोपालगढ़ गांव में आधा दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

    अधिकारियों ने बताया कि सप्ताह में एक दिन अवैध कॉलोनियों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

    खरीददारों का आरोप कॉलोनी कटते वक्त नहीं होती कार्रवाई

    अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदने वाले लोगों का आरोप था कि जब अवैध कॉलोनियां काटी जाती हैं तब प्राधिकरण उनपर कार्रवाई नहीं करता। कॉलोनाइजर भोले-भाले लोगों को अवैध कॉलोनियों में प्लॉट बेच मोटा मुनाफा कमा कर निकल जाते हैं, तब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होती है।

    शुक्रवार को ध्वस्त की गई कॉलोनियों में कॉलोनाइजरों ने डामर की पक्की सड़क तक बना रखी थी लेकिन उनपर उस वक्त कार्रवाई नहीं हुई।

    दो सौ करोड़ की चार लाख वर्गमीटर जमीन कराई मुक्त

    यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि छह से अधिक स्थानों पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो सौ करोड़ रुपये की अधिसूचित जमीन को मुक्त कराया गया है। जेवर में अभी जेवर बांगर, माडलपुर, साबौंता आदि गांव में भी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी है। जेवर व उसके आसपास के गांव में सप्ताह में एक दिन ध्वस्तीकरण का काम जारी रहेगा।