Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 देशों की 500 नेत्र रोग विशेषज्ञ पहुंचेंगी नोएडा, होगी तीन दिवसीय कांफ्रेंस

    By Lokesh ChauhanEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 01:08 PM (IST)

    नवंबर के पहले सप्ताह में नोएडा के इतिहास में एक और पन्ना जुड़ जाएगा। देश में पहली बार महिला नेत्र रोग विशेषज्ञों की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस नोएडा में होगी। इसमें भारत सहित 29 देशों की 500 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगी।

    Hero Image
    29 देशों की 500 नेत्र रोग विशेषज्ञ पहुंचेंगी नोएडा

    नोएडा : नवंबर के पहले सप्ताह में नोएडा के इतिहास में एक और पन्ना जुड़ जाएगा। देश में पहली बार महिला नेत्र रोग विशेषज्ञों की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस नोएडा में होगी। इसमें भारत सहित 29 देशों की 500 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगी। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 4 से 6 नवंबर तक नोएडा के होटल रेडिसन में होगी। इसका आयोजन वूमेन आप्थेलमोलाजिस्ट वल्र्ड वाइड और वूमेन आप्थेलमोलाजिस्ट सोसायटी कर रही हैं। इसमें नेत्र रोगों के क्षेत्र में किए जा रहे शोध, बीमारियों और उनके इलाज पर वृहद स्तर पर तीन दिनों तक विभिन्न सत्र में चर्चा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Noida Traffic News: छठ पूजा को लेकर कालिंदी कुंज के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

    वूमेन आप्थेलमोलाजिस्ट सोसायटी की महासचिव और तिरुपति आई सेंटर की चेयरपर्सन डा. मोहिता शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की आयोजन सचिव फोर्टिस अस्पताल की डाक्टर आरती नांगिया हैं। नोएडा में आयोजित होने वाला यह आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है।

    कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 देशों से सिर्फ महिला नेत्र रोग विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। नेत्र चिकित्सा के नए तरीकों पर इसमें व्याख्यान दिए जाएंगे और इनपर विस्तृत चर्चा होगी। जिससे नेत्र शल्य चिकित्सा के विषय में भारत और दूसरे देशों की सभी महिला नेत्र विशेषज्ञ नए तरीकों से इलाज कर सकें। जिसका लाभ सीधे तौर पर मरीजों को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Noida: परिषदीय स्कूलों में सरल एप से एग्जाम कराने के दावे हो रहे फेल, सितंबर में होनी थी त्रिमासिक परीक्षा

    आंखों की बीमारी को ठीक करने के लिए सर्जरी के बारे में विभिन्न देशों में जो कार्य किया जा रहा है, उसके बारे में चिकित्सक जानेंगे। जहां भी जिस बेहतर तकनीक और प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है, उसे एक दूसरे के साथ साझा करेंगी। जिससे अधिक से अधिक देशों में नई तकनीक के जरिये आंखों की बीमारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान ही विशेष प्रकार की सर्जरी तिरुपति आई सेंटर में होगी, जिसका लाइव प्रसारण कांफ्रेंस में शामिल होने वाली चिकित्सकों को दिखाया जाएगा।