Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: रिलायंस रेस्क्यू का रिटेल सर्विस सेंटर खोलने के नाम बड़ी ठगी, 50 लाख का कंपनी का सामना लेकर भागा जालसाज

    रिलायंस रेस्क्यू का खुदरा सेवा केंद्र खोलने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रिलायंस रेस्क्यू के अधिकृत प्रतिनिधि शोभित गांधी ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि नीरज भारद्वाज नामक एक शख्स ने कंपनी से संपर्क किया।

    By Gaurav SharmaEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 15 Oct 2023 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    रिलायंस रेस्क्यू का रिटेल सर्विस सेंटर खोलने के नाम बड़ी ठगी, 50 लाख का कंपनी का सामना लेकर भागा जालसाज

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र में रिलायंस रेस्क्यू का खुदरा सेवा केंद्र (Retail Service Center) खोलने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस रेस्क्यू के अधिकृत प्रतिनिधि शोभित गांधी ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि नीरज भारद्वाज नामक एक शख्स ने कंपनी से संपर्क किया। उसने रिलायंस रेस्क्यू सेवा केंद्र की स्थापना के लिए बात की।

    उसने कंपनी को बताया कि उसके पास ऐसे सेवा केंद्र को संचालित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा है और सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए आवश्यक सरकारी मंजूरी है। आरोप है कि नीरज ने कंपनी को इसकी गलत जानकारी दी।

    कभी नहीं खोला सेवा केंद्र

    इसके बाद कंपनी की तरफ से जब निरीक्षण किया गया तो पता चला कि आरोपी ने कभी भी सेवा केंद्र स्थापित नहीं किया था। इसके बाद मार्च 2022 से आरोपित व्यक्ति ने बिना किसी सूचना के आवेदक कंपनी के साथ सभी संवाद बंद कर दिए और कंपनी के कॉल और ईमेल का जवाब देना बंद कर दिया।

    ये भी पढ़ें- UP Crime News: स्कूल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को लात-घूंसों से पीटा, 5 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

    कंपनी का 50 लाख का सामान लेकर हुआ फरार

    आरोप है कि नीरज कंपनी का लगभग 50 लाख रूपये का सामान लेकर फरार हो गया। इस मामले में पहले आरोपी को कंपनी की तरफ से नोटिस दिया गया, लेकिन नोटिस का जबाव नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।