Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Dengue Case: नोएडा में डेंगू के 24 केस मिले, 390 पर पहुंची मरीजों की संख्या

    By MOHD BilalEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 05:42 PM (IST)

    Noida Dengue Case एलाइजा जांच में रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद जरूरतमंदों को भर्ती कर इलाज किया जाता है। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल और सीएचसी में बेड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। निजी अस्पतालों में साए सैंपल की क्रास जांच जिला अस्पताल में होती है।

    Hero Image
    Noida Dengue Case: सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भीड़ भाड़ वाले स्थल पर न जाएं।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। Noida Dengue Case: जिले में डेंगू, कोरोना के नए मरीज के साथ अब स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिलने लगे हैं। बुधवार को डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या 390 पहुंच गई है। सहायक मलेरिया अधिकारी श्रुति वर्मा का कहना है कि नए मिले मरीजों के घर फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुखार के ज्यादा से संदिग्धों की जांच की जा रही है। एलाइजा जांच में रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद जरूरतमंदों को भर्ती कर इलाज किया जाता है। सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल और सीएचसी में बेड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। निजी अस्पतालों में साए सैंपल की क्रास जांच जिला अस्पताल में होती है।

    स्वाइन फ्लू के मरीज की संख्या 97 पहुंची

    बुधवार को स्वाइन फ्लू को दो मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों मरीजों की हालत स्थिर होने की बात कही गई है। जिला डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा का कहना है कि बुधवार को दो नए स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। अबतक जिले में 97 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। कई दिन बाद स्वाइन फ्लू के नए मरीज मिले हैं। स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है। बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, दस्त, खांसी और छींक आने जैसे लक्षण शामिल हैं।

    जब कोई स्वाइन फ्लू मरीज दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो उसे भी ये बीमारी होने की आशंका रहती है। इसलिए जरूरी है कि खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी से दूर रहें। हाथों को साबुन से धोएं। खांसते, छींकते समय मुंह व नाक पर कपड़ा रखें। आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छुएं। कोल्ड ड्रिंक्स, दही का सेवन न करें। सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भीड़ भाड़ वाले स्थल पर न जाएं।

    कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर तीन हुए

    जिले में बुधवार कोरोना के दो नए मरीज मिले है। वहीं एक भी मरीज संक्रमण से स्वस्थ नहीं हुआ है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई हैं। दो मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। तीन मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Air Pollution: नवंबर में नोएडा की हवा रही सबसे जहरीली, NCR में ग्रेटर नोएडा भी सबसे प्रदूषित शहर