नोएडा के 13 हजार से ज्यादा फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी खबर, इन 14 बिल्डर प्रोजेक्ट में मिलेगा मालिकाना हक
नोएडा के 13 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। इन खरीदारो को जल्द अपने घर का मालिकाना हक मिलेगा। यह रजिस्ट्री होंगी जब बिल्डर 2791.74 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा करेगा। यह पैसा बिल्डरों को एक साल में जमा करना है। अभी तक कुल 35 बिल्डरों ने अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत प्राधिकरण को इसकी सहमति दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 13 हजार 639 होम बायर्स को उनको मालिकाना हक मिल जाएगा। इसके लिए 35 बिल्डरों ने अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत प्राधिकरण को सहमति दे दी है। यह रजिस्ट्री होंगी जब बिल्डर 2791.74 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा करेगा।
यह पैसा बिल्डरों को एक साल में जमा करना है। सिफारिश के तहत अभी इसी बकाया का 25 प्रतिशत जमा किया जा रहा है। यह कुल बकाया के 552.51 करोड़ रुपये है। इसके जमा होने पर 3412 रजिस्ट्री हो जाएगी।
ये भी पढ़ें-
- चुनाव से पहले घरों का मालिकाना हक मिलने से फ्लैट खरीदारों में खुशी, नोएडा में 25 बायर्स की हुई रजिस्ट्री
- DDA Housing Scheme: डीडीए के फ्लैटों में अधूरे पड़े हैं कई काम, खरीदारों का दिल टूटा
अब तक कितने फ्लैट बायर्स की हुई रजिस्ट्री?
प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने बताया कि वर्तमान में 14 बिल्डरों ने 112 करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा कराया है। इनकी रजिस्ट्री चल रही है। इसमें करीब 600 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलेगा।
अब तक सेक्टर-77 एक्सप्रेस जेनिथ और सेक्टर-6 नोएडा स्थित इंदिरागांधी कला केंद्र और रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री की जा रही है। अब तक 500 फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री हो चुकी है।
अमिताभ कांत समिति के प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश की शर्तों का पालन कर सहमति देने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी बकायेदार बिल्डरों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस शासनादेश में मुख्य रूप से एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2022 तक के काल को कोविड काल मानते हुए जीरो पीरियड का लाभ दिया जाना है।
इन बिल्डरों की परियोजनाओं में चल रही रजिस्ट्री
- आइआइटीएल निंबस का हाइड पार्क
- प्रतीक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड
- ऐपक्स ड्रीम होम्स
- गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड
- डिवाइन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
- केपिटल इंफा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
- एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
- गार्डेनिया शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड
- गुलशन होम्स एंड इंफ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-144
- गुलशन होम्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-143
- सन वर्ड डेवलपर्स
- एक्सप्रेस बिल्डर्स
- ग्रेट वेल्यूस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
- एम्स प्रमोटर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।