Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में रातोंरात 'अरबपति' हुआ शख्स, खाते में आए 1 अरब से ज्यादा रुपये; पुलिस पहुंच गई घर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 06:24 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक युवक के बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 56 हजार रुपये से अधिक जमा हो गए। बैंक ने संदिग्ध गतिविधि के कारण खाता फ्रीज कर दिया। पीड़ित ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    नोएडा में एक युवक अचानक बन बैठा अरबपति।

    संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। अल्फा कमर्शियल बेल्ट कोटक महेंद्रा बैंक की शाखा में एक युवक के खाते में सोमवार को एक अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए। इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब युवक खाते से जुड़े यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था। तमाम प्रयास के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं हुई तो युवक शिकायत लेकर सोमवार को बैंक की शाखा पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने आनन-फानन में इतनी बड़ी रकम देखकर खाते के फ्रीज होने की जानकारी देने के साथ युवक से पूछताछ शुरू कर दी। बड़ी रकम मिलने की जानकारी मिलने पर युवक वहां से भाग निकला। पुलिस ने सोमवार शाम को युवक से पूछताछ करने के बाद फिलहाल छोड़ दिया है। वहीं बैंक अधिकारियों ने खाते में ट्रांसफर हुई रकम की जानकारी देने में चुप्पी साध रखी है।

    दीपू शनिवार को वह बाजार से सामान लेने गया था

    ऊंची दनकौर में 18 वर्षीय दीलिप सिंह उर्फ दीपू अपने बड़े भाई के साथ रहता है। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जबकि मां की दो महीने पहले ही मौत हुई है। दीपक इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद अभी बेरोजगार है। दीपू शनिवार को वह बाजार से सामान लेने गया था।

    यूपीआई से वह सामान की पेमेंट कर रहा था, लेकिन बार-बार यूपीआई करने के बाद भी ट्रांजेक्शन नहीं हो रही थी। सोमवार को वह समस्या का समाधान कराने अल्फा कामर्शियल बेल्ट पहुंचा था। जहां युवक का बैंक बैलेंस देकर बैंककर्मी भौचक्के रह गए। बैंक कर्मियों ने पाया कि युवक के खाते में एक अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये आ गये हैं। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने रुपये आने की जानकारी लेनी चाही। 

    बैंककर्मियों की पूछताछ देख युवक डरकर भाग निकाला। कुछ देर में ही घटना आग की तरह फैल गई। सूचना पर पुलिस युवक को कोतवाली लेकर आई। फिलहाल पूछताछ करने के बाद युवक को छोड़ दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें- नोएडा में बंद कैब में मिला चालक समेत दो युवकों का शव, दम घुटने से मौत की आशंका