Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकौथिग में सजी संस्कृति की महक: सुपर मॉम बनीं आकर्षण, नेगी के गीतों पर झूमा नोएडा स्टेडियम

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 01:01 AM (IST)

    नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में सुपर मॉम आकर्षण का केंद्र रहीं। दर्शक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा स्टेडियम में आयोजित 15वें महाकौथिग मेले के छठवें दिन का माहौल पूरी तरह उत्तराखंडी संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया। बुधवार को सुबह का सत्र खासतौर पर सुपर माम प्रतियोगिता के नाम रहा, जिसमें मातृशक्ति ने अपनी प्रतिभा, संस्कृति और सामाजिक योगदान से सभी को प्रभावित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीपी ट्रैफिक नोएडा डा. प्रवीण रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकौथिग के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महाकौथिग के मंच पर जागेश्वर धाम की झलक देखकर उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने उत्तराखंडी खानपान, परिधानों और लोक संस्कृति की खुलकर प्रशंसा की।

    कार्यक्रम सुबह आयोजित सुपर मॉम प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तीन राउंड में चली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मंच परिचय, लोकनृत्य, उत्तराखंड से जुड़े खानपान, वस्त्र, आभूषण, बोली-भाषा और सामाजिक योगदान से जुड़े सवालों के उत्तर दिए। निर्णायक मंडल में लोक गायिका स्वर कोकिला कल्पना चौहान, अभिनेत्री मनीषा मलकोटी और संगीत निर्देशक राकेश गुसाईं शामिल रहे।

    प्रतियोगिता में दिल्ली बुराड़ी की पूनम तोमर ने सुपर माम का खिताब जीता। दूसरा स्थान नोएडा सेक्टर-22 की सुनीता नयाल और तीसरा स्थान सुपरटेक नोएडा की ममता गुसाईं ने प्राप्त किया। विशेष पुरस्कारों में बिगरेली बांद का सम्मान रेनु उनियाल (इंद्रापुरम) और लंबी धौंपेली का पुरस्कार कविता भाकुनी (मयूर विहार फेस-3) को मिला।

    शाम का सत्र पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में डूबा रहा।शाम के सत्र में उत्तराखंड की भाजपा महामंत्री दीप्ति रावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और रिवर्स पलायन व अपनी जड़ों से जुड़ने का आह्वान किया। इसके बाद गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने देवस्तुति से लेकर मेला खोलो मा, लागी भटूली जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर शाम तक नोएडा स्टेडियम खचाखच भरा रहा। इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल सहित पूरी आयोजन समिति उपस्थित रही।