ग्रेटर नोएडा : यीडा क्षेत्र में बनेगी जापानी सिटी, अधिकारियों ने नीमराणा पार्क का किया अध्ययन
ग्रेटर नोएडा के यीडा क्षेत्र में जापानी सिटी का निर्माण होगा। यीडा के अधिकारियों ने नीमराणा पार्क का अध्ययन किया है। इस जापानी सिटी के निर्माण से क्षे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यीडा अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को राजस्थान के नीमराणा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम के नीमराणा में जापानीइंडस्ट्रियल पार्क का अध्ययन किया। जमीन आवंटन, निवेश के लिए कंपनियों को दिए गए प्रोत्साहन एवं सुविधाओं आदि की जानकारी ली। यीडा क्षेत्र में जापानी सिटी के विकास में प्राधिकरण नीमराणा माॅडल का उपयोग कर सकता है।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर चार एक व पांच ए में जापानी व कोरियर सिटी परियोजना प्रस्तावित है। इसके तहत दोनों सेक्टर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसमें उद्योग से लेकर आवासीय, व्यावसायिक, संस्थागत, परिवहन आदि सभी तरह की सुविधाओं का विकास किया जाएगा। ताकि टाउनशिप में रहने वालों को जरूरत के मुताबिक परिवेश मिल सके।
जापानी सिटी परियोजना का खाका तैयार करने से पहले यीडा अधिकारियों ने सोमवार को नीमराणा में विकसित किए गए जापानी इंडस्ट्रियल पार्क का दौरा किया। सीईओ राकेश कुमार सिंह ने इसकी अगुवाई की। इस दौरान अधिकारियों ने राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की और परियोजना का प्रस्तुति दिया।
जापानी इंडस्ट्रियल पार्क में निवेशकों को निवेशकों की आवश्यकताओं के अनुरूप भूमि आवंटन एवं जोनिंग तय करने, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को निवेश के लिए सरकार की ओर से दिए गए विशेष वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रोत्साहन, के अलावा जापानी कंपनियों की लाजिस्टिक्स, यूटिलिटी एवं संचालन संबंधी अपेक्षाओं की जानकारी ली।
अधिकारियों ने पार्क का भ्रमण करने के साथ वहां विकसित की गई अवसंरचना व यूटिलिटी प्रबंधन को भी देखा। सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि नीमराणा में जापानी इंडस्ट्रियल पार्क में भूमि स्थानीयकरण और विशेष अवसंरचना से के संबंध में मिली जानकारी यीडा क्षेत्र में प्रस्तावित जापानी सिटी के मास्टर प्लान को तैयार करने में उपयोगी होगी।
इससे कंपनियों की अपेक्षाएं, जरूरत को जानने एवं समझने का मौका मिला है। बैठक में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम के उप महाप्रबंधक संजय बगड़िया परामर्श एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग के प्रतिनिधि शामिल थे।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में 30 साल पुरानी रंजिश में बना अपराधी, कांस्टेबल पिता पर हमले का बदला लेने निकला था पीएचडी स्कॉलर देवांशु

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।