Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार बुलेरो पलटी, काफी दूर तक घसीटती गई और बाल-बाल बचे छात्र-छात्राएं

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 07:31 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में एक तेज रफ्तार बुलेरो कार पलटने का वीडियो वायरल हो रहा है। पांच दिन पहले कॉलेज के पास हुई इस घटना में कार एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि आसपास चल रहे छात्र बाल-बाल बचे। पुलिस के अनुसार, उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बुलेरो कार के पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

    नॉलेज पार्क में एक कॉलेज के बाहर रोड पर तेज रफ्तार बुलेरा अचानक पलट गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई। पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वीडियो में एक तेज रफ्तार बुलेरो कार दौड़ती नजर आ रही है। तभी बाइक के पास आकर चालक ने कट मारा। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद कार काफी दूर तक घसीटती चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आसपास काफी छात्र-छात्राएं पैदल जा रहे थे। जो कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार युवकों को बाहर निकाला।

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी और 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

    नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच में पता चला है कि वीडियो पांच दिन पुरानी है। किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। घटना में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ था।