Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रेटर नोएडा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज, सांसद महेश शर्मा ने दिया आश्वासन

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 06:19 PM (IST)

    फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ने ग्रेटर नोएडा के दादरी या बोड़ाकी में लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। उन्होंने सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज् ...और पढ़ें

    Hero Image

    लंबी दूरी की यात्री ट्रेन का ठहराव कराने की मांग को लेकर सांसद डा. महेश शर्मा को ज्ञापन।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ने दादरी या बोड़ाकी में लंबी दूरी की यात्री ट्रेन का ठहराव कराने की मांग की है। उन्होंने सांसद डा. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने इस संबंध में जल्ही रेल मंत्री से वार्ता करने एवं आरडब्ल्यूएज के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की रेल मंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र टाइगर और ऋषिपाल के नेतृत्व में सांसद डाक्टर महेश शर्मा जी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा की जनसंख्या लगभग 12 लाख है। बड़ी संख्या में पूर्वांचल, बिहार, मध्यप्रदेश,बंगाल के लोग क्षेत्र में रहते हैँ। उनका आवागमन ज्यादातर ट्रेन से होता है।

    ग्रेटर नोएडा से रोजाना सैकड़ों यात्री 50 किलोमीटर चलकर ट्रेन पकड़ते हैं। रास्ते पर जाम की वजह से 3 से 4 घंटे बर्बाद होते हैँ। नोएडा को शामिल करते हुए हजारों लोग ट्रेन के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर है। ग्रेटर नोएडा से होकर प्रतिदिन लगभग 80 ट्रेन गुजरती हे जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस,लिच्छवी एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। शहर की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। शहर के विकास के लिए लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी या दादरी स्टेशन पर होना होना चाहिए।

    सांसद ने इस बारें में जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता करने एवं फैडरेशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मंत्री से कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,, अमित भाटी,अरविंद पहलवान दीपक कुमार भाटी, वीरेंद्र भाटी,प्रमोद भाटी, आदित्य भाटी, जितेंद्र भाटी, जीत सिंह, विनोद नागर , पंकज नागर, सुरेंद्र शर्मा, विजय ठाकुर, यतेंद्र शर्मा, राजेश नंबरदार ,दिनेश पालमौजूद रहे।