Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों के दिल को छू गया 'ए प्राइवेट अफेयर' का मंचन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 10:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दर्शकों के दिल को छू गया 'ए प्राइवेट अफेयर' का मंचन

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा नाट्य महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया। पहले दिन लेखक एवं निर्देशक डा. एम सईद आलम की 'ए प्राइवेट अफेयर' का मंचन किया गया, जिसके प्रस्तुतकर्ता प्येरोज ट्रूप रहे। यह मंचन दर्शकों के दिल को छू गया। 'ए प्राइवेट अफेयर' एक लोकप्रिय एवं हास्य नाटक है, जिसे भारतीय थिएटर में कई नए मूल और मनोरंजक कामेडी देने का श्रेय दिया जाता है, जैसे नई दिल्ली में गालिब, बिग बी, कट कट कट, चाचा छक्कन इन एक्शन आदि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि डा.एम सईद आलम 1994 से लेखक, निर्देशक एवं अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिन्होंने लगभग 40 नाटकों के 1500 से अधिक शो में प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से हिन्दी और उर्दू थिएटर में कई नाटक देने के लिए जाना जाता है, जिनके नाटकों का भारत और विदेशों में व्यापक रूप से प्रदर्शन किया गया है। नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के नाट्य महोत्सव का आयोजन अत्यावश्यक है, जिसके ²ष्टिगत नोएडा में प्रथम बार इस प्रकार के नाट्य समारोह का आयोजन किया गया है। इससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। भविष्य में भी इस प्रकार के नाट्य महोत्सव प्राधिकरण द्वारा कराए जाते रहेंगे, जिससे नोएडावासी भी नाट्य मंचन का आनंद ले सकें। प्रथम बार आयोजन के ²ष्टिगत समारोह में प्रवेश आमंत्रण के आधार पर किया गया। तदोपरांत आमंत्रित आगंतुकों के पश्चात अधिकतम 50 दर्शकों का प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया। 27 नवंबर को महोत्सव के दूसरे दिन 'गालिब इन न्यू डेल्ही' का मंचन होगा। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, ओएसडी डा. अविनाश त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी, उपमहाप्रबंधक आरपी सिंह एवं नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।