Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब ट्रांसफार्मर की दें 1912 में शिकायत, 24 घंटे में कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 01:10 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नोएडा : उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर बदलने क

    खराब ट्रांसफार्मर की दें 1912 में शिकायत, 24 घंटे में कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए महाअभियान की शुरुआत की गई है। ग्रामींण उपभोक्ता 1912 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर अपने क्षेत्र के ट्रांसफार्मर की जानकारी दे सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा ग्रामीण इलाकों में कैंप के जरिए भी खराब ट्रांसफार्मर को चिह्नित कर बदलने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में पिछले एक महीने में करीब 80 ट्रांसफार्मर को बदला जा चुका है। अधीक्षण अभियंता मुकुल सिंघल के मुताबिक आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में पांच-छह घंटे में खराब ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम 7 से सुबह पांच गांवों में नहीं होगा अंधेरा :

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का नियम बनाया है। अब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को शाम 7 से सुबह 5 बजे तक बिना बाधित बिजली सुनिश्चत कराने का वादा कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार देर रात अचानक बिजली कटौती हो जाती है। वहीं ट्रांसफार्मर खराब होने पर किसी तरह की सुनवाई भी नहीं हो पाती है। इसके लिए सरकार और विभाग ने 1912 नंबर के अलावा पश्चिमांचल जोन के लिए 1800180 3002 टोल-फ्री नंबर की शुरुआत की है। इसके जरिए उपभोक्ता 24 घंटे बिजली समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    10 फीसदी से कम लाइन लॉस वाले फीडरों को 24 घंटे बिजली

    प्रदेश सरकार द्वारा 10 फीसदी से कम लाइन लॉस वाले फीडरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कही है। ऐसे फीडरों की 12 घंटे की समीक्षा के बाद उन्हें 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि शहर मे लाइन लॉस प्रदेश में सबसे कम 5 फीसदी से कम है। इस लिहाज से शहर के सभी फीडर से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी।