छात्रों के स्वागत की तैयारी में जुटे कॉलेज
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नए छात्रों के स्वागत के लिए नॉलेज पार्क के कॉलेज पूरी तरह से तैयार
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :
नए छात्रों के स्वागत के लिए नॉलेज पार्क के कॉलेज पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। ज्यादातर कॉलेजों में द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रथम सत्र के छात्रों का इंतजार किया जा रहा है। छात्रों के आने और कॉलेजों में रै¨गग रोकने की भी रणनीति बनाई जा रही है। सत्र की कक्षाएं आठ अगस्त से शुरू कराने की तैयारी है। लेकिन छात्र आठ तक आए, कॉलेज प्रबंधन को इसकी उम्मीद कम है। एक सप्ताह बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार है। उम्मीद है 22 अगस्त से ही प्रथम सत्र शुरू होने की उम्मीद है।
नॉलेज पार्क के कॉलेजों में चार दर्जन से अधिक इंजीनिय¨रग व मैनेजमेंट संस्थान हैं। कॉलेज दूसरे, तीसरे व चौथे सत्र की कक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू करा देते हैं। प्रथम सत्र को छोड़कर अन्य सत्र के ज्यादातर छात्रों ने वापसी कर दी है। जो छात्र नहीं आ सके। कॉलेज प्रबंधन द्वारा उनसे संपर्क किया जा रहा है। प्रथम सत्र में काउंसि¨लग या सीधे कॉलेज में आकर जो छात्र प्रवेश ले रहे हैं। कॉलेजों द्वारा उन्हें बताया जा रहा है कि आठ अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए छात्र समय पर कॉलेज आकर अपनी रिपोर्ट करें। प्रवेश लेने वाले छात्रों से उनका, अभिभावक का मोबाइल नंबर व ई मेल आइडी भी ली जा रही हैं। दोनों पर मैसेज व ई-मेल के माध्यम से समय पर आने का मैसेज किया जा रहा है। नए छात्रों के लिए हॉस्टल, लैब, लाइब्रेरी आदि को व्यवस्थित किया जा रहा है। रैगिंग रोकने के लिए कॉलेज में विभिन्न स्थानों पर एंटी रै¨गग का पोस्टर लगवाया जा रहा है। रै¨गग करने पर सजा के प्रावधान की जानकारी देने के लिए भी कॉलेज में विभिन्न स्थानों पर सूचना अंकित कराई जा रही है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा रै¨गग रोकने के लिए वरिष्ठ छात्रों की कमेटी बनाने की तैयारी में है।
छात्रों को नए सत्र की कक्षाएं शुरु कराने के लिए मेल व मैसेज किया जा चुका है। रै¨गग रोकने के लिए तैयारी की जा रही है।
-अश्वनी कुमार, द्रोणाचार्य इंजीनिय¨रग कॉलेज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।