Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तितावी शुगर मिल में नवनियुक्त आइएएस का स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 11:39 PM (IST)

    आइएएस परीक्षा में 92वीं रैंक हासिल करने वाले किसान पुत्र व वर्तमान में एसडीएम औरैया आदित्य कुमार पुत्र जीतेंद्र कुमार का आज तितावी शुगर मिल में सम्मान किया गया। इकाई प्रमुख नरेश पाल ने आदित्य कुमार को गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया।

    Hero Image
    तितावी शुगर मिल में नवनियुक्त आइएएस का स्वागत

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। आइएएस परीक्षा में 92वीं रैंक हासिल करने वाले किसान पुत्र व वर्तमान में एसडीएम औरैया आदित्य कुमार पुत्र जीतेंद्र कुमार का आज तितावी शुगर मिल में सम्मान किया गया। इकाई प्रमुख नरेश पाल ने आदित्य कुमार को गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पमनावली में डेंगू का केस मिलने पर सतर्कता

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार शाम को पमनावली गांव पहुंचकर जांच। गालिबपुर में एक मृतक के स्वजन का परीक्षण किया गया। इस दौरान टीम को 24 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले है। इसको लेकर अधिकारियों ने गांव में सतर्कता बढ़ाई है। ग्रामीणों को उपचार के साथ बचाव के उपाय बताए गए।

    गालिबपुर गांव में बुखार से केवल सिंह की मृत्यु हो गई थी। गांव में अन्य लोग भी बीमारी से पीड़ित चल रहे है। इसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मृतक के स्वजन को चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा पमनावली गांव में जांच कराई गई है। यहां 24 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले है, जिन्हें तत्काल स्वास्थ्य उपचार के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। एमओआइसी डा. अवनीश कुमार ने बताया कि गांव-गांव लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।

    ठेली वाले ने रुपये लौटाए

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली के इस्लामनगर मोहल्ला निवासी सुहैल पुत्र नूर मोहम्मद जानसठ तिराहा पर मूंगफली का ठेला लगाता है। उसे जानसठ तिराहा पर 8050 रुपये पड़े मिले। उसने ईमानदारी पेश देते हुए जानसठ तिराहा पर तैनात कांस्टेबल मनीष कुमार को रुपये सुपुर्द कर दिए।