Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News : थाने से माल मुकदमाती गायब; इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 07:12 AM (IST)

    Muzaffarnagar Crime News In Hindi एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद दारोगा राजकुमार सेवानिवृत्त दारोगा जगदीश प्रसाद दारोगा नरेंद्र सिंह और दिवंगत हेड मोहर्रिर सुरेश चंद के खिलाफ माल मुकदमाती और सरकारी संपत्ति के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। वर्तमान में इंस्पेक्टर आगरा में तैनात हैं। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद ये मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News:

    संवाद सूत्र, जानसठ/मुजफ्फरनगर। थाने से माल मुकदमाती गायब होने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें आगरा में तैनात एक इंस्पेक्टर और एक दारोगा भी शामिल है। एक दारोगा एटा में जबकि दूसरा सेवानिवृत्त हो चुका है। हेड मोहर्रिर की मृत्यु हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालखाने का दिया था चार्ज

    कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च 2019 में जानसठ कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर सुरेश चंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उन पर मालखाने का भी चार्ज था। उनकी मौत के बाद एक बनाई गई कमेटी ने पहले प्रमोद कुमार, फिर सुखदेव पांडे और इनके बाद हेड मोहर्रिर राजकुमार को मालखाने का चार्ज दिया। इस दौरान पता चला कि मालखाने से माल मुकदमाती गायब है।

    ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: साहब! जिंदा हूं मैं, पेंशन दिलवा दीजिए; अधिकारियों ने कागजों में चौकीदार को दिखाया मृत

    एसएसपी ने दी थी एसपी क्राइम को जांच

    एसएसपी संजीव सुमन ने नए सिरे से पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम प्रशांत कुमार को सौंप दी। जांच में 1895 माल मुकदमाती और 717 सरकारी संपत्ति में से राजकुमार को 1504 माल मुकदमाती और 611 सरकारी संपत्ति सौंपी गई थी। उस वक्त नामजद सभी आरोपित पुलिसकर्मी थाने में हेड मोहर्रिर थे। एसपी क्राइम ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी।

    ये भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को, सूतक लगने का ये है समय, पढ़ें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर

    इंस्पेक्टर सूरज प्रसाद वर्तमान में आगरा में अपराध शाखा में तैनात हैं। दारोगा नरेंद्र सिंह एटा जिले में रिट सेल में तैनात है। दारोगा राजकुमार की तैनाती मेरठ में बताई जा रही है।