Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: साहब! जिंदा हूं मैं, पेंशन दिलवा दीजिए; अधिकारियों ने कागजों में चौकीदार को दिखाया मृत

    By Dilshad AliEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 03:20 PM (IST)

    Muzaffarnagar News In Hindi चौकीदार ने शिकायत देकर अधिकारियों से कहा कि वह जीवित है लेकिन उसे मृत दर्शाने पर पेंशन बंद हो गई। उसने ग्राम पंचायत पर मृत लिखने की शिकायत दी है। इसको लेकर अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं। चौकीदार को एक हजार रुपये पेंशन के रूप में मिले थे जो बंद हो गए।

    Hero Image
    साहब! जिंदा हूं मैं, पेंशन दिलवा दीजिए

    जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। सरकारी मुलाजिमों के भी अजीब कारनामे हैं। कलम की धार तले कब किस की गर्दन फंसा दें। इनका कोई सानी नहीं है।

    खेड़ी राघडान के वृद्ध चौकीदार ने अधिकारियों से गुहार लगाई है। कहा, कि साहब, मैं अभी जिंदा हूं, मुझे पत्रावलियों में मृत दर्शा दिया गया है। इसके चलते उसकी पेंशन बंद हो गई। शिकायत पर अधिकारियों ने जांच-पड़ताल करने का आश्वासन देकर वृद्ध को घर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय प्रकाश पुत्र बनी सिंह चौकीदार है

    गांव खेड़ी राघडान निवासी वृद्ध जय प्रकाश पुत्र बनी सिंह चौकीदार है। उसे वृद्धावस्था की एक हजार रुपये की मासिक पेंशन मिल रही थी, लेकिन पिछले नौ माह से पेंशन मिलना बंद हो गया। इसको लेकर पीड़ित ने खंड विकास विभाग के अलावा अधिकारियों के खूब चक्कर लगाए।

    ये भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2023: चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को, सूतक लगने का ये है समय, पढ़ें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर

    पीड़ित ने बताया, कि वह अपनी पेंशन बंद होने का कारण जानने विकास भवन गया था। यहां पर उसे जांच-पड़ताल के बाद जानकारी दी गई। खंड विकास विभाग के स्तर से उसे कागजों में मृत लिख दिया गया है। इसके चलते पीड़ित शनिवार को समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंचा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगाा मौसम, यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी

    'खेड़ी राघडान में जयप्रकाश नाम का दूसरा व्यक्ति है, जो मृत है। शिकायतकर्ता की पेंशन में लखनऊ स्तर से कार्रवाई होनी है। इसकी उसे जानकारी दी गई थी। फिर भी उसके कागजों की पुन: जांच-पड़ताल करा ली जाएगी। उन्होंने किसी ने शिकायत कर्ता को मृत नहीं लिखा है।' - पंकज सिद्धार्थ, ग्राम पंचायत सचिव, खतौली ब्लाक