Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल की रेलिंग तोड़कर हिंडन नदी में गिरा मिट्टी लदा ट्रक, दो लोगों की मौत...चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:37 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें एक ट्रक हिंडन नदी के पुल से टकराकर नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक और एक मिट्टी व्यापारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया। ट्रक में लदी विशेष प्रकार की मिट्टी पंजाब के लुधियाना से मुरादाबाद ले जाई जा रही थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में मिट्टी लदा ट्रक नदी में जा गिरा। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और हिंडन नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक और मिट्टी व्यापारी की मौत हो गई, जबकि रेस्क्यू कर पुलिस ने दो युवकों को सकुशल बचा लिया। ट्रक में विशेष प्रकार की मिट्टी लदी हुई थी, जिसे पंजाब के लुधियाना से मुरादाबाद ले जाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद के थाना व कस्बा ठाकुरद्वारा निवासी ट्रक चालक 45 वर्षीय छोटेलाल, मिट्टी व्यापारी 30 वर्षीय नील और अजय व ट्रक मालिक जावेद मंगलवार रात में पंजाब के लुधियाना से ट्रक में मिट्टी लादकर मुरादाबाद के लिए चले थे। बुधवार को तड़के लगभग सवा तीन बजे वह बुढ़ाना कस्बा से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिरकर पलट गया।

    दो घायलों का इलाज चल रहा है

    जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व हाइड्रा क्रेन की सहायता से नदी में गिरे ट्रक को बाहर निकाला गया। ट्रक में फंसे सभी लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां चालक छोटेलाल और नील को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय और जावेद का इलाज किया जा रहा है, उनकी हालत ठीक है।

    इसे भी पढ़ें- Moradabad प्रापर्टी डीलर यूसुफ हत्याकांड का चौथा हत्यारोपित गिरफ्तार, बोला- 'मेरे घर की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा था'

    नींद की झपकी के साथ क्षतिग्रस्त सड़क बनी दुर्घटना का कारण

    बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आई। साथ ही पुल से ठीक पहले गड्ढा और पुल व सड़क के बीच गैप भी था, जिससे हादसा हुआ। गड्ढे में पहिया पड़ने पर ट्रक में उछाल आने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। बताया जा रहा है कि इस गड्ढे और गैप से आए दिन बाइक सवार व अन्य वाहन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। फिलहाल, ट्रक का मालिक जावेद व व्यापारी अजय सदमे में हैं और अभी कुछ अधिक नहीं बता रहे हैं। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    सड़क के दोनों ओर लगा जाम

    बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर हिंडन नदी पुल पर हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और वाहनों का भी जाम लग गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइड्रा को मौके पर मंगाकर ट्रक को नदी से निकलवाया। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने चौकी बायवाला, गढ़ी और उमरपुर में ही बड़े वाहनों को रुकवा दिया। घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को नदी से निकालने पर हिंडन पुल से हाइड्रा हटी तो यातायात सुचारू हो सका।

    विशेष मिट्टी से बनती हैं रोलिंग मिल की दीवारों में लगने वाली ईंटें

    लुधियाना से मिट्टी लाए जाने को लेकर कई सवाल उठे कि यह कैसी मिट्टी है। ईंट भट्ठा कारोबारियों का कहना है कि रोलिंग मिल की दीवारों में लगने वाली ईंट बनाने के लिए इस मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह अधिक तापमान को भी झेल जाती है। यह मिट्टी लुधियाना से ही लाई जाती है।

    इसे भी पढ़ें- बाइक साइड में लगाकर दोस्त से बात कर रहा था युवक, पलक झपकते ही गायब हो गई बाइक- SSP को बताई पूरी बात