Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक साइड में लगाकर दोस्त से बात कर रहा था युवक, पलक झपकते ही गायब हो गई बाइक- SSP को बताई पूरी बात

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:40 PM (IST)

    युवक ने पुलिस को बताया कि सड़क की दूसरी ओर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी। आरोप है कि इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। शिकायत थाने और रेल पुलिस चौकी में की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

    जासं, मुरादाबाद : दोस्त से बात कर रहे युवक की बाइक को लुटेरा छीनकर ले गया। एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी लिखकर सिविल लाइंस पुलिस ने मामले में प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।

    सिविल लाइंस के चन्द्रनगर निवासी अमन कुमार के अनुसार, 16 नवंबर की रात आठ बजे वह अपने घर से रेलवे हरथाला कालोनी के चौराहे पर दवाई लेने जा रहा था। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास उसका दोस्त कपिल मिल गया। जिसके चलते वह अपने दोस्त से बात करने लगा। इस दौरान सड़क की दूसरी ओर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। शिकायत थाने और रेल पुलिस चौकी में की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि प्राथमिकी लिखकर प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाली गिरफ्तार

    इधर जिले के जीआरपी ने गुरुवार को ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि आरोपित रोहित निवासी हड्डी मिल कांशीराम कालोनी को गेट नंबर तीन के नजदीक अधीक्षक स्टोर के पीछे से गिरफ्तार किया। उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है।

    मोबाइल चोरी की प्राथमिकी पहले से ही थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही उसके विरुद्ध जीआरपी में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज हैं। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए ट्रेन में भीड़ वाले कोच में घुसकर मोबाइल और महिलाओं के पर्स आदि चोरी करता है।

    बैंक से पर्स चुराकर खाते से निकाले रुपये

    बरेली : बीडीए कालोनी निवासी कमलेश ने सुभाषनगर थाने में छेदालाल के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बैंक आफ बड़ौदा की करगैना शाखा से रुपये निकालने गई थीं, वहां पर काउंटर पर उनका पर्स रखा था। आरोप है कि उस पर्स को किसी व्यक्ति ने चुरा लिया। उसमें उनके परिवार के सभी लोगों के एटीएम कार्ड थे।

    इसके साथ ही बैंक से निकाले गए 50 हजार रुपये और बेटे के नाम से एक सिम भी था। आरोप है कि इसके बाद बेटे का सिम किसी छेदालाल नाम के व्यक्ति ने प्रयोग किया और बेटे के खाते से दो बार में 15 हजार रुपये भी निकाल लिए। मामले में उन्होंने सुभाषनगर थाने में छेदालाल के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है।

    यह भी पढ़ें : Indira is Back : आनंद भवन के गेट पर लगा इंदिरा इज बैक का बैनर, कांग्रेसी नेता बोले- अब PM मोदी की आंखों में...