Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल का मासूम खेलते हुए चला गया बाथरूम में, फिर ऐसा क्या हुआ जो तोड़ दिया दम; मां कर रही थी काम

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 09:04 PM (IST)

    चरथावल के निर्धना गांव में एक दुखद घटना में शाहनवाज के दो वर्षीय बेटे अलीशान की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। बच्चा खेलते समय बाथरूम में चला गया था और उसकी मां ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी। बच्चे को ढूंढने पर वह बाल्टी में मिला। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

    Hero Image
    पानी से भरी बाल्टी में डूबने पर दो वर्षीय बच्चे की मौत

    संवाद सूत्र, चरथावल। क्षेत्र के गांव निर्धना में शुक्रवार की देर शाम को उस समय कोहराम मच गया, जब दो साल का मासूम खेलते समय बाथरूम में पहुंच गया और पानी से भरी बाल्टी में गिरकर उसने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद स्वजन में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार शाम करीब चार बजे ग्राम निर्धना निवासी शाहनवाज का करीब दो वर्षीय पुत्र अलीशान खेल रहा था। बताया जा रहा है कि वह पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। उस समय उसकी मां मकान की ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी।

    पुत्र को गायब देख स्वजन ढूंढते रहे। काफी देर बाद बाथरूम में घुसे परिवार के व्यक्ति की नजर बाल्टी में पड़े मासूम पर गई। स्वजन बच्चे को बाल्टी से निकाल कर गांव में ही चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

    यह खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ आई। दधेडू चौकी इंचार्ज संजय तोमर का कहना है कि दो वर्षीय बच्चे की बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई।