Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: चोरों ने मचाया तांडव, चार मकानों से लाखों की चोरी; सीसीटीवी से खुलासे में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:32 PM (IST)

    रतनपुरी के हुसैनाबाद भनवाड़ा गांव में चोरों ने चार घरों में चोरी की। सोने-चांदी के गहने और नकदी ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति रोष जताया है। पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का वादा किया है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: भनवाड़ा में बदमाशों को धावा और चार मकानों में चोरी।

    संवाद सूत्र जागरण, रतनपुरी/मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद भनवाड़ा गांव में बदमाशों ने रविवार की देर रात चार मकानों में धावा बोला। बदमाश सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और कीमती सामान समेट कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस टीम बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में लग गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी शहादत पुत्र शराफत और उसके स्वजन गहरी नींद में सोए हुए है। रात्रि लगभग 2 बजे बदमाश उसके मकान में घुसे। बदमाश ने 45 हजार रुपये नगदी, पाजेब, सोने कुंडल, हाथ फूलबंद, टीका व बाली चुराई। इसके बाद नौशाद पुत्र मुस्तकीम, साबिर पुत्र शमशुद्दीन व सादिक पुत्र फरमान के मकानों में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व नगदी समेट ले गए।

    पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ितों ने घटना और चोरी हुए सामान की जानकारी ली। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हाे गई है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है।

    ग्रामीणों ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस के प्रति रोष जताया है। इंस्पेक्टर तेज सिंह का कहना है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का राजफाश किया जाएगा।