Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में पटाखों की चिंगारी को लेकर बवाल, लाठी-डंडे से हमले में 5 बराती घायल; 64 के खि‍लाफ FIR

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 07 Mar 2025 07:56 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के तितावी में गुरुवार की शाम शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी समुदाय व‍िशेष के एक मकान की छत पर गिर गई। इसको लेकर विवाद हे गया। बरातियों पर हमला कर दिया गया। घटना में पांच बराती घायल हो गए। पुल‍िस ने मामले में 14 नामजद और 50 अज्ञात आरोपितों के खि‍लाफ केस दर्ज क‍िया है।

    Hero Image
    गांव सैदपुरा खुर्द में बरातियों व ग्रामीणों के बीच संघर्ष के दौरान जमा भीड़। वीडियो ग्रेब

    संवाद सूत्र, तितावी (मुजफ्फरनगर)। शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान की गई आतिशबाजी की चिंगारी मुस्लिम वर्ग के एक मकान की छत पर गिर गई। इसको लेकर हुए विवाद में बरातियों पर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडों से पीटने के अलावा पथराव भी करने का आरोप है। घटना में पांच बराती घायल हो गए। मामले में 14 नामजद और 50 अज्ञात आरोपितों के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द में हुई। चरथावल क्षेत्र के गांव नंगला राई निवासी विकास कश्यप का रिश्ता गांव सैदपुरा खुर्द निवासी मुकेश कश्यप की बेटी ज्योति से तय हुआ था। गुरुवार दोपहर बाद बरात गांव में पहुंची।

    आतिशबाजी की चिंगारी की वजह से हुआ बवाल

    घुड़चढ़ी में म्यूजिक सिस्टम की धुनों पर नाचते हुए बराती जब मुस्लिम आबादी में पहुंचे, तो आतिशबाजी भी की गई। आतिशबाजी की चिंगारी गांव के ही सरताज पुत्र सिकंदर के मकान की छत पर जा गिरी। इस कारण छत पर रखी लकड़ियों में आग लग गई। इसी बात को लेकर सरताज के परिवार और बरातियों के बीच कहासुनी हो गई।

    50 से ज्यादा लोगों बरात‍ियों पर क‍िया हमला

    आरोप है कि सरताज व सहरून के परिवार से 50 से ज्यादा लोगों ने बरातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे बरातियों में भगदड़ मच गई। आरोप है कि पथराव भी किया गया, जिस कारण कई बरातियों के सिर फट गए। तितावी, चरथावल और भौराकलां थाना पुलिस के अलावा सीओ फुगाना संत प्रसाद उपाध्याय और एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

    एसपी ने कहा- आरोप‍ियों के खि‍लाफ होगी सख्‍त कार्रवाई 

    एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि घटना में अमित, जगमोहन, बलवीर और रोकी समेत पांच लोग घायल हुए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा पर भर्ती कराया गया है। दूल्हा विकास के रिश्तेदार सचिन की तरफ से 14 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति

    बता दें, गांव सैदपुरा खुर्द में मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा बरातियों पर हमला किए जाने से अराजकता का माहौल बन गया। घटना से संबंधित एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें बरातियों को घेरकर हमला किया जा रहा है। वीडियो बनाने वाला युवक भी खुद को घिरा देख कर बचकर भागने का प्रयास करता है।

    एहतियातन गांव में पुलिस तैनात, आरोपित घरों से फरार

    गांव सैदपुरा खुर्द में हुई घटना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। क्योंकि मामला दो समुदाय से जुड़ा है। इसके चलते गांव में एहतियातन पुलिस तैनात है। हमले में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आरोपितों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गए हैं। आरोपित महिलाओं को पकड़ने के लिए महिला पुलिस को भी बुलाया गया।

    यह भी पढ़ें: एक हाथ से 248 करोड़ की आय, दूसरे से 429 करोड़ का खर्च! मुजफ्फरनगर नगर पालिका का विकास का खाका तैयार