शहरों और जिलों का नाम बदलने वाले गुजराती लोग अपना नाम भी बदल लें, मुजफ्फरनगर में बोले शिवपाल यादव
Muzaffarnagar News समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने शहरों के नाम बदलने की आलोचना की। कहा कि भाजपा सरकार में वोटों की चोरी हो रही है। वर्ष 2027 में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अखिलेश यादव को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता को आपस में लड़ाना चाहते हैं, शहरों और जिले के नाम बदलने वाले गुजराती लोगों को अपना नाम भी बदल लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले से भाजपा बौखला गई है और घबराई हुई है।
शिवपाल सिंह यादव शनिवार की दोपहर मुजफ्फरनगर की जानसठ रोड स्थित न्यू गोकुल सिटी में सपा के प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर की पोती के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पीडीए में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक के अलावा सवर्ण भी शामिल हैं।
बोले- बीजेपी वालों को कोई और काम नहीं
शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद नगर का नाम बदलकर परशुरामपुरी किए जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को कोई और काम नहीं है सिर्फ नाम बदलते रहते हैं, जबकि विकास को लेकर जो वादे भाजपा ने किए थे वह पूरे नहीं हो पाए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पार्टी स्तर पर चल रही है जो भी कार्यकर्ता सशक्त हैं, उन्हें प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है।
'भाजपा शासन में हो रही वोटों की चोरी'
बिहार चुनाव को लेकर मतदाता सूची पर उठ रहे सवालों के बारे में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में वोटों कीं चोरी हो रही है, बिहार में भी ऐसा हो चुका है। लाखों लोगों के वोट मतदाता सूची से काट दिए गए हैं।
यूपी में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वोट चोरी की गई, जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग में पुख्ता प्रमाणों के साथ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आयोग ने उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राना, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी समेत सपा के कई नेता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।