Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आतंकी हमले से किसे फायदा? चोर पाकिस्तान में नहीं, हमारे बीच है...', पहलगाम अटैक पर राकेश टिकैत का विवादित बयान

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 04:28 PM (IST)

    Rakesh Tikait On Kashmir Pahalgam Attack | भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से किसे फायदा हो रहा है और कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है इसका जवाब हमला करने वाले के पास ही है। टिकैत ने जोर देकर कहा कि असली चोर पाकिस्तान में नहीं बल्कि यहीं मौजूद है।

    Hero Image
    आतंकी हमले से किसे फायदा, कौन कर रहा हिंदू-मुस्लिम : टिकैत। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है। घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत का यह वीडियो बयान उनके पुत्र चरण सिंह ने इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अपने अकाउंट से प्रसारित किया है। उसमें राकेश टिकैत कह रहे हैं कि हम भी 22 अप्रैल को लेह लद्दाख गए थे। उसी दिन पहलगाम में घटना हुई। उन्होंने इस मसले पर कश्मीर के लोगों से भी बातचीत की, वह तो एक किस्म से बर्बाद हो गए हैं।

    चोर पाकिस्तान में नहीं, यहीं है- टिकैत

    असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है। उदाहरण देकर कहते हैं कि जब गांव में किसी की हत्या होती है, तो पुलिस सबसे पहले उसे पकड़ती है, जिसे जमीन मिलने जैसा फायदा होता है। ये जो घटना घटी है, उसे करने वाले को कहां ढूंढते फिरोगे, चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं है, इस घटना से किसको लाभ मिला है, कश्मीर के लोग अपने यहां पर ऐसी घटना करके आबाद नहीं हो सकते हैं।

    कश्मीर में सेब की खेती और टूरिज्म से आर्थिकी चलती है, ऐसी घटना से तो उनको नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा कि जिसको भी इससे लाभ हो रहा है, सवाल उसके पेट में है। जिसको हिंदू मुस्लिम करने से लाभ हो रहा है, सब घटनाक्रम उनके पेट में है। हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन असली चोर को पकड़ लो, सब सच सामने आ जाएगा।

    पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं- नरेश टिकैत

    उधर, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गत रविवार को सहारनपुर जिले के नकुड़ में कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिंधु जल समझौता रद करने पर बात रखी थी और यह भी कह दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है।

    हालांकि सोमवार को चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, हमारे इतिहास को खराब करने की साजिश है, हम तो भारत के साथ हैं और रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी पर सभी जीव-जंतुओं का अधिकर है, यह सबको मिलना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें- '40 साल के इतिहास में ऐसा नहीं देखा...', राकेश टिकैत ने सरकार को लिया आड़े हाथ; कहा- बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी