'40 साल के इतिहास में ऐसा नहीं देखा...', राकेश टिकैत ने सरकार को लिया आड़े हाथ; कहा- बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने खागा में महापंचायत में किसानों के हक में संगठन बनाने और जमीन बचाने का आह्वान किया। उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून लागू कराने और पूंजीपतियों के लाभ के खिलाफ आंदोलन की जरूरत पर जोर दिया। दूसरी ओर गुरसहायगंज में किसान पाठशाला के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के महत्व को समझाया गया। यह रजिस्ट्री किसानों को सरकारी योजनाओं का हिस्सा बनने में मदद करेगी।

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। खागा नगर के नवीन मंडी स्थल में आयोजित किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि सरकार दावा जरूर करती है कि हम किसानों के हितैषी हैं, ऐसा हो नहीं रहा है। देश का माहौल खराब है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संगठन बनाओ, जमीन बचाओ का नारा देते हुए कहा कि इस पर चलना होगा तभी किसानों की स्थिति में सुधार होगा। कहा कि सरकार का विरोध करना, किसी पार्टी का विरोध नहीं है। उन्होंने पंचायत में कहा कि जमीन के दाम बढ़े हैं, किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़े हैं। मंहगाई बढ़ेगी, फसलों के दाम नहीं बढ़ेंगे तो किसानों के पास कर्ज होगा। वह मजबूरी में पूंजीपतियों को जमीनें बेचकर अपना काम चलाएंगे।
'बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी'
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एमएसपी गारंटी कानून को लेकर कहा कि इसे लागू कराने के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी। सरकार को घेरते हुए कहा कि पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है, जबकि किसान दिनोंदिन गरीब होता जा रहा है। 2047 तक किसानों की 60 प्रतिशत जमीन व्यापारियों, पूंजीपतियों के पास चली जाएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का चेहरा अधिकारी की कलम में दिखाई देता है। महापंचायत के लिए संगठन को अनुमति नहीं दी गई। ऐसा पहले हमने कभी 40 साल के इतिहास में नहीं देखा था, अधिकारी से पंचायत के लिए अनुमति लेनी पड़े। किसानों की जमीन हथियाने की गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए।
सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य
किसानों से जुड़ी एक और खबर है। गुरसहायगंज ब्लाक तालग्राम के ग्राम रसूलपुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराना बहुत ही अनिवार्य है। इसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एक इंतखाब जिसमे आपका नाम हो साथ में लेकर जरूर आएं।
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, खाद, बीज, कृषि दवाइयां, उपकरण एवं आपदा से होने वाले फसल नुकसान में फसल बीमा, कृषि यंत्र आदि विभिन्न लाभ लेने में आसानी होगी। बिना इसके किसान सरकार द्वारा दिए जा रहे कई लाभों से वंचित रह जाएंगे।
किसान पाठशाला में ग्राम रसूलपुर के लगभग 55 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई। कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवपाल सिंह, लेखपाल हरनारायन, ग्राम प्रधान रविभान पाल, चंद्रभान, सुरेश चंद्र, उमेश चंद्र, शांति देवी, उत्तम देवी, उल्फत, ख़ुशीराम आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।