Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली किसानों से दूर नहीं...' किसान भाइयों के बीच पहुंचे Rakesh Tikait, आते ही हाईवे के एक तरफ लगवाया जाम

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 12:52 PM (IST)

    Farmers Protest 2024 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर बागोवाली चौराहा के निकट चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंच गए हैं। राकेश टिकैत ने आते ही हाइवे पर एक तरफ जाम लगवा दिया। एक सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली किसानों से दूर नहीं है ।

    Hero Image
    'दिल्ली किसानों से दूर नहीं...' किसान भाइयों के बीच पहुंचे Rakesh Tikait, आते ही हाईवे के एक तरफ लगवाया जाम

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर बागोवाली चौराहा के निकट चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंच गए हैं। चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सभी जगह पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली किसानों से दूर नहीं है। केंद्र सरकार को किसानों की जायज मांगों पर ध्यान देना चाहिए और समाधान करना चाहिए। कल यानी 17 फरवरी को सिसौली में होने वाली भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में क्या निर्णय होगा इस पर कल विचार किया जाएगा। राकेश टिकैत ने आते ही हाइवे पर एक तरफ जाम लगवा दिया।

    ये भी पढे़ं -

    UP Farmers: 48 घंटे तो दूर डेढ़ महीने में भी नहीं हो रहा भुगतान, सरकार पर भरोसा करने वाले किसान परेशान

    comedy show banner
    comedy show banner